रामेश्वरम स्कूल के खिलाडिय़ों का दम..मलखंभ प्रतियोगिता में जीत लाए मेडल

रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालचंदपुरा में 68वीं जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा मलखंभ एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता संपन्न

जयपुर। रामेश्वरम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल लालचंदपुरा झोटवाड़ा में 68वीं जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा मलखंभ एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता का समापन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मलखंभ 19 वर्ष छात्र वर्ग में रामेश्वरम पब्लिक स्कूल, 19 वर्ष छात्रा वर्ग में पीएम श्री राउमावि मनोहरपुर, 17 वर्ष छात्र वर्ग में पीएम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर, 17 वर्ष छात्रा वर्ग में रामेश्वरम पब्लिक स्कूल विजेता रही। इसके साथ ही जिमनास्टिक के 17 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्योसिंहपुरा, 19 वर्ष छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कंवरपुरा, 19 वर्ष छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया एवं जिमनास्टिक रिदमिक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अचरावाला, एक्रोबैटिक जिमनास्टिक में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बड़ोदिया विजेता रही।
समापन समारोह में मामराज शर्मा संयोजक चयन समिति मलखंभ 19 वर्ष छात्र-छात्रा, दीपक प्रजापत सह संयोजक छात्र-छात्रा 17 वर्ष मलखंभ एवं जिमनास्टिक प्रतियोगिता से मुकेश कुमार सैन संयोजक चयन समिति, जिमनास्टिक 17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा सौभाग मल मौर्य, सहसंयोजक चयन समिति 17 एवं 19 वर्ष छात्र-छात्रा सुनील कुमार शर्मा, सदस्य चयन समिति 17 व 19 वर्ष छात्र-छात्रा अनीशा टांक उपस्थित रहे। सभी का विद्यालय के निदेशक जीतू सर, सह निदेशक विजय कुमार बीलवाल, प्रधानाचार्य पंकज मीणा, उप प्रधानाचार्य कैलाश चंद कुमावत द्वारा शाल एवं पुष्प गुच्छ द्वारा स्वागत किया गया एवं सभी विजेता टीमों को ट्राफी एवं पदक प्रदान किए गए। उपस्थित संयोजक महानुभावों द्वारा खेलों के महत्व को बताया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक सीमा राजपूत, मधु शर्मा, अनीता शर्मा एवं शारीरिक शिक्षक निशांत शर्मा उपस्थित रहे।