समारोह के दौरान भव्य आतिशबाजी, बैंड बाजों और डीजे के साथ निकाली गई रैली, कॉलोनीवासियों ने सांसद के समक्ष रखी समस्याएं; मिला निराकरण का आश्वासन
जयपुर। अंसल सुशांत सिटी प्रथम में अंसल सुशांत सिटी रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी द्वारा जयपुर ग्रामीण के नवनिर्वाचित सांसद राव राजेन्द्र सिंह का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सांसद राव राजेन्द्र सिंह के साथ झोटवाड़ा के पूर्व प्रधान सगत सिंह राठौड़ भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। सुशांत सिटी के अध्यक्ष अजय सिंह श्यामपुरा एवं उनकी पूरी टीम ने सांसद राव राजेन्द्र सिंह एवं झोटवाड़ा के पूर्व प्रधान सगत सिंह राठौड़ का माला तथा साफा पहनाकर स्वागत किया और तस्वीर भेंट की। स्वागत समारोह के दौरान भव्य आतिशबाजी, बैंड बाजों व डीजे के साथ रैली निकाली गई। अजय सिंह श्यामपुरा ने आसपास की सभी कॉलोनियों व मांचवा पंचायत की समस्याओं जैसे कि क्षतिग्रस्त सेक्टर रोड व पानी जैसी समस्याओं को खुले मंच से सांसद के सामने रखी। इस पर सांसद ने भी सभी समस्याओं के निवारण का विश्वास दिलाया।
स्वागत समारोह में झोटवाड़ा के पूर्व प्रधान सगत सिंह राठौड़, महाराज श्री सुशांत सिटी, मांचवा पंचायत से वार्ड पंच, अन्य पदाधिकारी, स्प्रिंगडेल्स स्कूल, एमपीएस स्कूल, राउमा विद्यालय मांचवा के प्रिंसिपल व स्टाफ, आसपास की सभी कॉलोनियों की कार्यकारिणी, अन्य गणमान्य सदस्य तथा आसपास की सभी कॉलोनियों व मांचवा पंचायत के निवासीगण व अत्यधिक संख्या में मातृ शक्ति एवं रेजीडेंसी वेलरफेयर सोसायटी के सदस्य, उपाध्यक्ष प्रभुदयाल यादव, सचिव रविशंकर शुक्ला, संयुक्त सचिव अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष भंवर सिंह पुनास एवं कार्यकारणी सदस्य भंवर सिंह चौहान, गौरी बेरा, नरेंद्र सिंह केरपुरा, आनंद सिंह बामणा, फूलचंद यादव, विरेन्द्र सिंह सिंगोद, विनोद जांगिड़, नरेन्द्र सिंह शेखावत, संपत मरोडिया आदि उपस्थित रहे।