प्रदेश में 1794 पॉजिटिव केस

जयपुर@ प्रदेश में गुलाबी सर्दी की शुरुआत हो गई है, लेकिन कोरोना के नए मरीजों व एक्टिव केसों की संख्या लगातार कम हो रही है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को कोरोना के नए मरीज केवल 1794 ही आए है। वहीं एक्टिव मरीज भी अब 15 हजार 251 ही रह गए है। एक अक्टूबर को 2193 नए केस दर्ज किए गए थे तथा एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार 807 थी। माना जा रहा है कि लोगों में जागरूकता व मास्क अभियान के कारण नए केसों में कमी आ रही है। प्रदेश में कोरोना से अब तक एक लाख 95 हजार 213 लोग संक्रमित हो चुके है तथा 1898 लोग जान गंवा चुके है। हालांकि अब तक एक लाख 78 हजार 64 लोग स्वस्थ्य हो चुके है। प्रदेश में कोरोना से सबसे ज्यादा संक्रमित जयपुर व जोधपुर जिलों के लोग हुए है। इन दोनों जिलों में नगर निगम चुनावों का प्रचार होने के बावजूद संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आई है।

जयपुर में 340 मरीज

जयपुर340

जोधपुर223

बीकानेर198

अलवर135

सीकर95

झुंझूनूं81

भरतपुर व गंगानगर78

अजमेर69

हनुमानगढ़62