प्रधानाचार्य अशोक मीणा की पहल काई काम
भामाशाहों के सहयोग से तैयार हुआ विद्यालय भवन
सांगानेर। कहते हैं कि जब कोई कार्य पूरी लगन और मेहनत से किया जाता है तो उसके परिणाम सकारात्मक आते है और एक नई मिसाल कायम होती है। एक ऐसा ही विशेष उदाहरण देखने को मिला है राजधानी जयपुर की सांगानेर तहसील में जहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मंदाऊ के प्रधानाचार्य अशोक मीणा की पहल सार्थक हुई है। यहां मंदाऊ ग्राम वासियों और भामाशाहों की ओर से करीबन 16 करोड़ रूपये की भूमि तो स्कूल को दान दी ही गई साथ ही करीबन सवा तीन करोड़ रूपये की लागत से विद्यालय के लिए नया सुसज्जित भवन भी तैयार कर विद्यालय के लिए समर्पित किया। प्रधानाचार्य की पहल को देखते हुए कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी व एडीएम सुमन पंवार ने प्रधानाचार्य अशोक मीणा का सम्मान किया। प्रधानाचार्य अशोक मीणा ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण में ग्राम वासियों का तो विशेष सहयोग रहा ही साथ में अनेक भामाशाहों ने भी सहयोग किया। प्रधानाचार्य अशोक मीणा ने समस्त भामाशाहों का आभार प्रकट हुए कहा कि शिक्षा के प्रति जिस प्रकार भामाशाहों ने कार्य किया है बड़ा ही अतुलनीय है।