अजमेर डिस्कॉम के पंचशील मुख्यालय में सोलर विंग में कार्यरत अधिशाषी अभियंता आर.सी. गजराज को सस्पेंड कर ब्यावर अधीक्षण अभियंता कार्यालय में लगाया गया है। यह आदेश 10 दिन पहले 16 जुलाई को जारी हुए। विभागीय जांच के चलते प्रबन्ध निदेशक के.पी. वर्मा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई लेकिन विभागीय जांच क्या है, इस बारे में डिस्कॉम के अफसर कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। चर्चा ये भी है कि कार्रवाई सोलर विंग के काम में लापरवाही, पावर परचेज एग्रीमेंट में अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उच्च स्तर से मिले निर्देश के बाद की गई है। डिस्कॉम ने जांच भी शुरू कर दी है। इसमें कई अन्य खुलासे भी हो सकते हैं। इस सम्बन्ध में बात करने के लिए अजमेर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक के.पी. वर्मा से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन उनका फोन नो-रिप्लाई रहा। इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता आर.सी. गजराज ने कहा- मुझे ब्यावर लगाया, क्यों लगाया तो यह लगाने वालों से पूछो। विभागीय जांच क्या है, ये भी वो ही बताएंगे। वहीं, अधीक्षण अभियंता (सोलर) बी.एल. चौधरी ने बताया-16 जुलाई को विभागीय जांच के चलते अधिशाषी अभियंता आर.सी.गजराज को सस्पेंड कर मुख्यालय ब्यावर लगाया है। विभागीय जांच किस कारण को लेकर चल रही है, ये मुझे नहीं पता।
: