जयपुर। महाकुंभ 2025 के आगाज के दौरान प्रयागराज में गंगा प्रयागराजऔर सरस्वती के संगम तट पर 144 साल की प्रतिष्ठा के बाद आई शुभ घड़ी में गोपालपुरा बायपास त्रिवेणी नगर स्थित राम राघव मानव आश्रम के महंत गोपाल दास जी ने अखिल भारतीय श्री पंच तेरे भाई-भाई त्यागी संस्था के साधु संतों के साथ अमृत स्नान में डुबकी लगाई।
मीडिया कोऑर्डिनेटर नंदकिशोर शर्मा ने बताया कंपकंपाती ठंड की परवाह न करते हुए त्रिवेणी के तट पर बारिश और धने कोहरे के कारण तापमान में आई गिरावट के बावजूद संगम स्नान पर जोश और उत्साह देखने लायक था ।
महन्त कृष्ण गोपाल दास जी, अखिल भारतीय श्री पंच तेरह भाई भाई त्यागी संस्था है जिसमें भारत के हर स्टेट प्रान्त के साधू सन्त-श्री महन्त सदस्य होते हैं। इसमें तेरह प्रमुख संचालक त्यागी तपस्वी विरक्त महात्मा होते हैं। इनका मुख्य स्थान खाक चौक श्री अयोध्या धाम है यहां भी 2000 सन्त हमेशा रहते हैं। पूरे भारत में इनके हर जगह आश्रम मन्दिर होते हैं वहां से अपने अनुयाइयों भक्तों-शिष्यों के सहयोग से सन्त सेवा एवं सनातन परम्परा का अनुपालन करते रहते हैं। हर कुम्भ पर्व पर इनकी छावनी अखाड़ा लगता है जिसमें 10,000 साधु-सन्त विरक्त ठहरते रहते हैं। सभी की आवास, भोजन आदि के साथ-साथ कुम्भ में आने वाले ग्रहस्थ भक्तों की भी भोजन आदि व्यवस्था रहती है।
: