माली सैनी कर्मचारी अधिकारी विकास संस्थान न्यूज़ झालावाड़

झालावाड़:सैनी समाज कर्मचारी एवं अधिकारी विकास संस्था राजस्थान जिला शाखा झालावाड़ के द्वारा 11 अप्रैल 2024 को भारत राष्ट्र एवं माली समाज के गौरव , युगपुरुष ,सामाजिक समरसता के प्रेरणा स्रोत, दलित उत्थान एवं नारी शिक्षा के अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले की जयंती हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाई गई।  कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर अतिथियों ने सर्वप्रथम महात्मा ज्योतिबा फुले के श्री चरणों मे में पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज के भामाशाह डॉ. प्रेमचंद  सुमन ए श्रेणी अनुबंधकर्ता,विशिष्ट अतिथि झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के प्रोफेसर बी सी मेवाड़ा ,डॉक्टर विनोद कुमार सैनी, सहायक उप निरीक्षक मेघराज सुमन, वार्ड पार्षद अनिल सुमन ,वार्ड पार्षद राजेंद्र सुमन, वार्ड पार्षद अशोक पुष्पद,  पार्षद विल्सन सुमन समाज अध्यक्ष हरिमोहन सुमन ने अपने-अपने उद्बोधन में महात्मा ज्योतिबा फुले द्वारा समाज एवं राष्ट्रीय हित में किए गए  अनुकरणीय कार्यों एवं विचारों को आत्मसात् करने का संदेश दिया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ प्रेमचंद सुमन ने समाज की एकता एवं अखंडता में ही समाज के विकास की बात कही। उन्होंने बताया कि महात्मा ज्योतिबा फुले अपने आप में एक युग है जिन्होंने अपने श्रेष्ठ कार्यों से सर्व समाज के उत्थान का बीड़ा उठाया था।  फूले न केवल गुलामी के समय अपितु वर्तमान आजादी के युग में भी सामाजिक समरसता के प्रेरणा स्रोत है।   प्रोफ़ेसर बी सी मेवाड़ा ने बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए हर घर तक शिक्षा की अलख जगाने का आह्वान किया।  डॉ.विनोद सैनी ने महात्मा ज्योतिबा फुले के चरण चिहनों पर चलते हुए समाज में एकता एवं समरसता स्थापित करने की बात कही।  वार्ड पार्षद अनिल सुमन ने महात्मा ज्योतिबा फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश देते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर समाज निर्माण में योगदान करना चाहिए। वार्ड पार्षद अशोक सुमन एवं राजेंद्र सुमन ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरगोपाल भाटी, समाज के अध्यक्ष हरिमोहन  सुमन ,राजेंद्र  सुमन, व्याख्याता बद्रीलाल  सुमन ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए समाज को अनेक मायनों में विकसित समाज बनाने की बात रखी। संस्था के जिला अध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. राम किशन माली ने संस्था द्वारा संचालित गतिविधियों एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा  प्रस्तुत करते हुए समाजव एकता एवं समाज में शिक्षा के प्रचार प्रसार हेतु किए जाने वाले संस्था के कार्यों को सभी के समक्ष प्रस्तुत करते हुए महात्मा ज्योतिबा राव फुले एवं माता सावित्रीबाई फुले के द्वारा दिए गए संदेशों  पर चलने का आवाहन करते हुए कहा कि सभी को एकजुट होकर शिक्षा द्वारा समाज के उत्थान में अपना सहयोग प्रदान करना चाहिए।  अवसर पर जिला अध्यक्ष ने सभी अतिथियों, संस्था के पदाधिकारियों ,सदस्यों एवं समाज बंधुओ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगामी समय में संस्था के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन पर भी अपने विचार व्यक्त किये।जिला सचिव बृज बिहारी पुष्पक ने बालक एवं बालिकाओं को निशुल्क पुस्तकालय सुविधा उपलब्ध करवाने की बात करते हुए नारी शिक्षा पर जोर दिया संस्था के वरिष्ठ सलाहकार शंकर लाल मेवाड़ा सहायक पटना प्रशासनिक अधिकारी ने समाज की प्रतिभाओं को शुभ अवसर उपलब्ध करवाने की बात कही    कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के जिलासचिव बृज बिहारी पुष्पक नर्सिंग ऑफिसर, चंद्र प्रकाश सुमन नर्सिंग ऑफिसर , लखन लाल सुमन नर्सिंग ऑफिसर,विष्णु गहलोत, शंकरलाल मेवाड़ा, चंद्रप्रकाश सुमन, शिवशंकर सुमन, झालरापाटन तहसील अध्यक्ष विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता प्रेमशंकर सुमन ,नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार सुमन ,श्रीमती सरस्वती सुमन कन्हैया लाल हरिशंकर पुरुषोत्तम सुमन अशोक सुमन रूपचंद सुमन मोहनलाल सुमनगुलाबचंद शिवकुमार हनुमान सिटी सुमन बनवारी सुमन नरेश नरेश सुमन अंशुल सुमन सत्यनारायण सुमन व्याख्याता पूरी लाल सुमन अध्यापक तुषार तेज प्रकाशसुमन सहित अनेक सदस्यों ने अपना विशेष योगदान दिया।  राजस्थान समरसता रत्न अवार्ड 2024 अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर डॉक्टर प्रेमचंद सुमन ठेकेदार साहब का संस्था की ओर से जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।कार्यक्रम का संचालन संस्था के जिला कोषाध्यक्ष सत्यनारायण पुष्पक ने किया.