जयपुर। जीआर इंटरनेशनल सीरीज में मंगलवार के हुए मुकाबलें में जीआर न्यूजीलैंड ने कुलदीप 105*(54) के आतिशी शतक से ऑस्ट्रेलिया को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 36.1 ओवर में मात्र 150 रन पर आलआउट हो गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए राहुल दून 38 व देवांग स्वामी ने 25 रन बनाए। न्यूजीलैंड के विनायक, प्रदीप, व सुरेश ने 2-2 विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने मात्र 21.1 ओवर में 4 विकेट खोकर बड़ी आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की जीत में कुलदीप खोरानीया की शतकीय पारी दर्शनीय रही। मैन ऑफ द मैच कुलदीप ने 8 छक्के व 9 चौकों की बदौलत शानदार 105* रन बनाए। उनके अलावा अनुभव ने भी 26 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से युवराज व खुशाल ने 2-2 विकेट लिए।
दूसरे मुकाबले में जीआर साउथ अफ्रीका ने जीआर इंग्लैंड को 63 रन से हराया। अफ्रीका टीम ने कप्तान गिरीश चाहर 102, विजय मीणा 98 व तुषार चेलानी 32 की परियों की बदौलत निर्धारित 35 ओवर में 286/3 रन का लक्ष्य खड़ा किया। इंग्लैंड की ओर से प्रियांशु, दिनेश व अजय ने क्रमश: 1-1 विकेट लिये। लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 223/9 रन ही बना पाई। राम मालाकार 64, सचिन जाट 24 , प्रियांशु मोटसरा ने 22 रन का योगदान दिया। अफ्रीका की ओर से वंश झावर ने 3 व रुद्राक्ष परवाल ने 2 विकेट लिए। इस मैच में शतकवीर गिरीश चाहर मैन ऑफ द मैच रहे।
: