दूदू। भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा मनाए जा रहे वित्तीय समझदारी समृद्ध नारी अभियान के तहत पंचायत समिति दूदू में हरसोली, पड़ासोली, रामनगर, गागरडू साखुन, रहलाना, धांधोली एवं दूदू से लगभग 150 महिलाओं के लिए वित्तीय साक्षरता सप्ताह कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में आरोह फाउंडेशन के सोहनलाल बैरवा, भागचंद एवं तेजपाल ने बैंक से जुडऩे एवं जनधन योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। वित्तीय साक्षरता सलाहकार भरत पोद्दार ने स्वावलंबन के लिए महिलाओं को मुद्रा योजना, नारी समृद्धि योजना, विश्वकर्मा योजना से जुडऩे का आह्वान किया। इस दौरान सौरभ तिवारी पीएनबी, कपिल कुमार आईसीआईसीआई, राजवीर वर्मा यूको बैंक एवं राजीविका से मीनू कंवर बीपीएम,ओमप्रकाश कोऑर्डिनेटर, सुरेश कुमार आरपीआरपी, सोनिया स्वामी आरपीआरपी, सुशीला स्वामी सीसी, बैंक मित्र चांद देवी ने बैंकों द्वारा नारी स्वावलंबन के लिए किया जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और आरोह फाउंडेशन के सोहनलाल भागचंद तेजपाल एवं पवन ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।