13 वीं वोविनाम नेशनल चैंपियनशिप 2024 संपन्न, महाराष्ट्र प्रथम; राजस्थान तीसरे स्थान पर रहा

जयपुर। 13 वीं वोविनाम नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 29 दिसंबर 2024 को सीकर रोड भवानी निकेतन कॉलेज इनडोर स्टेडियम में किया गया। इसमें विभिन्न भार वर्ग में और लगभग 22 राज्यों से 480 एथलेटिक्स ने भाग लिया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र, द्वितीय स्थान पर उत्तर प्रदेश एवं तृतीय स्थान राजस्थान को मिला। जहां रविवार को समापन समारोह के मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता जितेन्द्र सिंह जादौन (जोजो) रहे वहीं विशिष्ट अतिथि प्रताप भानु सिंह शेखावत उपस्थित रहे । खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए फिल्म अभिनेता जादौन ने कहा कि खेल हमारे सर्वांगीण विकास के लिए बहुत ही बेहतरीन टॉनिक है। बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेल बहुत ही आवश्यक हैं। बच्चा जब बहुत छोटा होता है, तब वह चारपाई पर लेटा हुआ अपने हाथों और पैरों को चलाता रहता है, जिससे उसकी वर्जिश होती है और उसका दूध पच जाता है। खेल-खेल में वह अपने-आपको तंदुरूस्त रखता है। खेल हमारे जीवन में शारीरिक, मानसिक, मनोवैज्ञानिक और बौद्धिक स्वास्थ्य के साथ गहराई से जुड़ा हुआ वही भानु शेखावत ने कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने में मदद करते हैं। यदि हम प्रतिदिन खेल खेलते हैं तो वह हमारे मानसिक कौशल को विकसित करता है।