विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने दी शुभकामनाएं।
जयपुर | राजस्थान भाजपा नेता मदन राठौड़ शनिवार को पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में फिर से निर्विरोध चुन लिया गया। चुनाव अधिकारी और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसको लेकर जानकारी दी। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और राज्य में पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ राठौड़ ने शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में रूपाणी के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। बाकी किसी भी नेता द्वारा अध्यक्ष पद का नामांकन नहीं भरने पर मदन राठौड़ को ही प्रदेशाध्यक्ष घोषित किया गया।
इस अवसर पर बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा भी भाजपा कार्यालय में उपस्थित रहे। उन्होंने मदन राठौड़ को पुनः पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने की बधाई दी। साथ ही विश्वास जताया कि उनके कुशल नेतृत्व में भाजपा राजस्थान नये कीर्तिमान स्थापित करेगी तथा संगठन को सफलता की नई ऊंचाई मिलेगी।