राजस्थान गौ सेवा समिति ने गौमाता को राज्य माता घोषित करने की मांग को लेकर एडीएम को सौंपा ज्ञापन

जयपुर। अति. जिला कलक्टर जयपुर प्रथम विनीता सिंह को राजस्थान गौ सेवा समिति जयपुर की ओर से सोमवार को ज्ञापन दिया गया। गौशाला संचालक व गोभक्त गोपाल घासल, जिला अध्यक्ष राजस्थान गो सेवा समिति जयपुर के साध्य में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान महेंद्र सिंह चारण, बंशीधर यादव, भोलू राम जीतरवाल, मदन कुड़ी, पवन निमेडिया, श्रवण सिंह राजावत, ब्रज किशोर शर्मा, सुरेश कुमावत, काना राम ताकर, बाबूलाल झांझड़ा, गोविंद नारायण, विनोद झालानी, बन्शी कंडवाल आदि गोभक्त मौजूद रहे मौजूद रहे। यह जानकारी गोपाल घासल जिला अध्यक्ष राजस्थान गो सेवा समिति जयपुर ने दी।