वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मनाया ‘हमारा समाचार’ के संपादक रामनिवास मंडोलिया का जन्मदिन, हुई शुभकामनाओं की बरसात
जयपुर। गुरुवार की शाम राजधानी के गोल्डन ट्यूलिप होटल में एक ऐसी महफिल सजी जिसने इस शाम को अनमोल और अविस्मरणीय बना दिया। मौका था हमारा समाचार के संपादक रामनिवास मंडोलिया के 37वें जन्मदिन उत्सव का और राजधानी के वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने इस उत्सव में शुभकामनाओं की बरसात कर दी। यह भव्य उत्सव अधिवक्ताओं द्वारा मंडोलिया के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने मंडोलिया का मुंह मीठा कर बधाई दी और केक काटा गया। इस समारोह को संबोधित करते हुए एड. तेजपाल कुलरिया ने कहा कि कलम की ताकत हमेशा से ही तलवार से अधिक रही है। इतिहास में ऐसे कई पत्रकार और संपादकों के नाम दर्ज हैं, जिन्होंने कलम से समाज को नई दिशा दी। कुलरिया ने कहा कि हमारा समाचार भी आज उसी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। कुलरिया ने कहा कि रामनिवास मंडोलिया के नेतृत्व में हमारा समाचार नई बुलंदियों की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि हमारा समाचार द्वारा कई राजनीतिक, सामाजिक एवं जनहित के मुद्दे उठाये गए हैं, जो हमेशा उनकी उपलब्धि कही जा सकती है। इस अवसर पर एड. तेजपाल कुलरिया, राजेश महर्षी, नरेश गजराज, सुधीर शुक्ला, हुकुम चौधरी, अजीत चौपड़ा, रवि कौशिक, राजेंद्र राठौड़, अनुराग शर्मा, शमी खान, नवीन यादव, नमन यादव, पीयूष शर्मा, राजेंद्र कटारिया, पूनम शर्मा, दीपक जांगिड़, तरुण यादव, लक्ष्मी शेखावत, रश्मि शर्मा, मनीष शर्मा, अनिरुद्ध राठौड़, शरेतीमा बागड़ी, केंजल सुराना, उदित शर्मा, प्रियेश कांसलीवाल, आलोक शर्मा, पवन गौतम, हरि मोहन शर्मा, मानव शर्मा, मनस्वी महर्षि, राकेश महर्षि, राजेंद्र शिवानी, देवांशु सैनी, मनीष पारीक, अमित अग्रवाल, गौतम बड़ाडऱा, लक्ष्य शर्मा, राघवेंद्र जोधा, शुभम सैनी, गणेश कुमारपाल, युवराज सिंह, यश ताखर, पुंडरीक राव, कनिष्का शर्मा, अवंतिका मिश्रा, अशोक प्रजापत, अरशद खान, प्रशांत दुबे, आकाश खंडेलवाल, नवीन शर्मा, अंकित बिश्नोई, हजारी गुर्जर, मुराद बेग, अभिषेक मिश्रा, सतीश मोदी, उदय शर्मा, हनीश खान, केतन चौधरी, अशोक दीक्षित सहित कई वरिष्ठ अधिवक्तागण मौजूद रहे।