निर्वाण विश्वविद्यालय के छात्र सौरभ ने पुरुष बॉक्सिंग में जीता रजत पदक

जयपुर। राजधानी स्थित निर्वाण विश्वविद्यालय के बीए के छात्र सौरभ ने अखिल भारतीय इंटरविश्वविद्यालय 2024-25 प्रतियोगिता में पुरुष बॉक्सिंग स्पर्धा में रजत पदक जीतकर विश्वविद्यालय और अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता गुरु काशी विश्वविद्यालय, बठिंडा (पंजाब) में 26 दिसंबर 2024 से 2 जनवरी 2025 तक आयोजित की गई थी।
सौरभ की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन डॉ. एसएल सिहाग ने बधाई देते हुए कहा कि सौरभ ने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम हासिल किया है। यह हमारे विश्वविद्यालय के छात्रों की बहुमुखी प्रतिभा का प्रमाण है। विश्वविद्यालय के वाइसचेयरमेन डॉ. आरके अरोड़ा ने सौरभ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह उपलब्धि खेलों में विश्वविद्यालय के योगदान और छात्रों के समर्पण को दर्शाती है। कुलपति प्रो. एसएल गोदारा ने कहा कि सौरभ ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। उनका यह पदक अन्य छात्रों को भी खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित करेगा। विश्वविद्यालय खेल और शैक्षिक दोनों क्षेत्रों में छात्रों को प्रोत्साहित करता रहेगा।
रजिस्ट्रार डॉ. सीएम राजौरिया ने सौरभ की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि निर्वाण विश्वविद्यालय खेलों के विकास में विशेष योगदान देता रहा है। विश्वविद्यालय ने छात्रों को न केवल गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बल्कि खेलों में भी बेहतरीन सुविधाएं प्रदान की हैं। यहां के छात्रों को आधुनिक खेल उपकरण, अनुभवी प्रशिक्षकों और नियमित प्रशिक्षण सत्रों की सुविधा दी जाती है। सौरभ ने विश्वविद्यालय की इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने कौशल को निखारा और यह पदक जीता।