रींगस कस्बे के खाटू मोड़ रेलवे ओवर ब्रिज के निचे बुधवार को सीकर सांसद अमराराम का नगर पालिका पार्षद व खाटू मोड़ व्यापार मंडल ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। सीकर सांसद अमराराम दोपहर में जनसुनवाई व धन्यवाद दौरे पर रींगस आएं थें इस दौरान कामरेड सुभाष नेहरा, रींगस नगरपालिका पार्षदों सहित कस्बे वासियों ने रेलवे और ब्रिज पर अंडरपास बनाने व कस्बे में पानी की समस्याओं से अवगत सांसद अमराराम ने कस्बे वासियों को आश्वासन देते हुए कहा संबंधित अधिकारियों को अवगत करवा कर जल्दी समस्या का समाधान करवाया जाएगा इस दौरान पूर्व विधायक महादेव सिंह, नगर पालिका पार्षद अमित कुमावत बाबूलाल राजोरिया सीताराम कुलदीप सांवरमल हरदयाल बलौदा, पार्षद प्रतिनिधि श्रवण सैन, भागीरथ बलौदा, विक्रम झाला, मोहनलाल बलौदा, प्रभु दयाल बुनकर, मालीराम खरेशिया, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रींगस में चर्चा का विषय बना
रींगस में हुए भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार जनों की मौत हो गई थी लेकिन जब हादसे में मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम हो रहा था ठीक उसी समय रींगस में इंडिया गठबंधन के नवनिर्वाचित सांसद कॉमरेड अमराराम स्वागत कार्यक्रम में आए हूए थे लेकिन मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाना तो दूर की बात यहां तक कि मृतकों की खैर खबर भी नहीं ली। जब कि हादसे की खबर पूरे प्रदेश में आग की तरह फैल चुकी थी