रंग लाया जयपुर कलक्टर का ‘रास्ता खोलो अभियान’..फागी में एक ही दिन में ‘सात मार्गों की राह हुई सुगम’!

उपखण्ड क्षेत्र फागी में चलाया गया रास्ता खोलो अभियान, अधिकांश मार्गों से हटाया अतिक्रमण; सुचारू हुई राह, विभिन्न स्थानों पर चारागाह भूमि भी हुई अतिक्रमण मुक्त


फागी। जिला कलक्टर की अनूठी पहल रास्ता खोलो अभियान एवं उपखण्ड अधिकारी फागी राकेश कुमार के प्रयासों से शुक्रवार को उपखण्ड क्षेत्र फागी में 7 रास्तों को अतिक्रमण मुक्त करवाया जाकर सुचारू करवाया गया। ग्राम गड्डा से ग्राम निमेवा तक जाने वाला लगभग 1.5 किलोमीटर रास्ते को ग्रामीणजनों की आपसी सूझबूझ एवं आपसी सहमति से जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। यह रास्ता लगभग 15 सालों से बंद था। इस दौरान मौके पर उपखण्ड अधिकारी फागी सुकेश कुमार, ग्राम पंचायत लताडिय़ा सरपंच संतोष देवी, सरपंच प्रतिनिधि हनुमान चौधरी, पटवार हल्का नैनस्या पटवारी हीना शर्मा एवं पटवार हल्का निमेड़ा पटवारी श्योजीराम चिंदोला एवं अन्य ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इसके अलावा ग्राम पंचायत कुठली के ग्राम घटियाली में पथवारी से ग्राम की मुख्य आबादी तक का लगभग 500 मीटर रास्ता, बंधे की पाल से बडवों की चौक तक का लगभग 100 मीटर एवं ग्राम घटियाली से ग्राम गोपालपुरा तक लगभग 1 किलोमीटर मुख्य रास्तों का जेसीबी की सहायता से अतिक्रमण हटवाकर मौके पर चालू किया किया। इस दौरान निरीक्षक प्रमोद शर्मा, घटियाली पटवारी मुकेश शर्मा, नारेडा पटवारी ताराचंद वर्मा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत सुल्तानिया के ग्राम सुल्तानिया में आबादी में स्थित 500 मीटर सीसी सडक़ पर पत्थर, छडिय़ों एवं बाठ लगाकर अतिक्रमण किया हुआ था। इस रास्ते के अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटवाकर रास्ते को चालू करवाया गया। इस दौरान मौके पर तहसीलवार फागी रवि शेखर चौधरी, सरपंच ग्राम पंचायत सुल्तानिया सुमन बैरवा, भूअनि लक्ष्मी कुमारी, पटवारी अशोक शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी कमलेश बैरवा एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। नगर पालिका फागी में पथवारी चौराहे से रामपुरा तालाब व शमशान की तरफ जाना वाला लगभग 1 किलोमीटर रास्ते पर बाड व डोल के माध्यम से अतिक्रमण किया हुआ था। इस रास्ते को जेसीबी के माध्यम से अतिक्रमण मुक्त कर सुचारू करवाया गया। इस दौरान मौके पर नगर पालिका फागी चैयरमेन ओमप्रकाश शर्मा सहित प्रशासन एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। ग्राम पंचायत चकवाड़ा में बैरवा के मोहल्ले से जांदुओं की वाणी की ओर जाने वाला लगभग 400 मीटर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाकर चालू करवाया गया। इस दौरान मौके पर भूअनि किशन लाल कुकरेती, चकवाड़ा पटवारी अजय गुर्जर, बौस पटवारी सुरेंद्र एवं ग्राम पंचायात चकवाड़ा प्रशासन उपस्थित रहे। साथ ही शुक्रवार को ग्राम पंचायत मांदी में स्थित चारागाह भूमि पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की गई। आगामी दिनों में इस संपूर्ण चारागाह को अतिक्रमण मुक्त कर दिया जाएगा।

स्वच्छता सप्ताह के तहत करवाई साफ-सफाई, प्रशासन रहा चाक-चौबंद
इसके अतिरिक्त स्वच्छता सप्ताह के तहत शुक्रवार को ही ग्राम पंचायत सवाईजयसिंह एवं लसाडिय़ा में मुख्य सडक़ के दोनों तरफ साफ-सफाई करवाई गई। ग्राम पंचायत चौरू में बाक्या सागर की पाल एवं पंचायत भवन में सफाई करवायी गई। ग्राम पंचायत मण्डावरी में ग्राम पंचायत भवन एवं मुख्य सडक़ के दोनों ओर सफाई करवायी गई। ग्राम पंचायत मैदवास में पुरानी ग्राम पंचायत के सामने एवं मुख्य सडक़ के दोनों ओर नालियों की सफाई करवायी गई। ग्राम पंचायत निमेडा में ग्राम पंचायत भवन निमेड़ा की संपूर्ण सफाई करवायी गई। ग्राम पंचायत मांदी में मुख्य डामर सडक एवं विद्यालय के पास बमूलों को हटवाकर सफाई करवायी गयी। ग्राम पंचायत परवण में पुरानी पंचायत भवन के सामने नाली सफाई एवं सडक़ पर उग रहे बबूलों को हटाकर सफाई करवायी गयी। ग्राम पंचायत भोजपुरा में मुख्य सडक एवं ग्राम पंचायत परिसर में साफ सफाई करवायी गयी। इस दौरान मौके पर संबंधित ग्राम पंचायतों के ग्राम विकास अधिकारी, सरपंच, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।