बगरू में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित किसी सुविधा की नहीं रहेगी कमी: विधायक डॉ. कैलाश वर्मा

विधायक डॉ. वर्मा ने महात्मा गांधी विद्यालय में टीन शेड का शिलान्यास एवं नगर पालिका के विभिन्न विकास कार्यों का किया लोकार्पण, गिनाए शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार एवं भजनलाल सरकार के कार्य 

बगरू। बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने शनिवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में विधायक कोष से स्वीकृत ‘टीन शेड निर्माण’ एवं समसा द्वारा स्वीकृत लैब निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। साथ ही नगर पालिका मंडल द्वारा निर्मित विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया। डॉ. वर्मा ने उस दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि घोषणाओं के अनुरूप हमने यह कार्य जनता की आकांक्षाओं एवं विद्यार्थियों की सुविधार्थ स्वीकृत करवाए है। विधायक ने खुशी जताते हुए कहा कि आज विद्यालय प्रांगण में जिस टीन शेड के नीचे यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, वह भी पूर्व कार्यकाल में हमने ही स्वीकृत एवं निर्मित किया था। वहीं अब प्रांगण में दूसरी तरफ एक और टीन शेड का शिलान्यास आज किया है जिसके नीचे करीब 500 से ज्यादा विद्यार्थी बैठ सकेंगे।
विधायक डॉ. वर्मा ने इस दौरान शिक्षा के क्षेत्र में मोदी सरकार एवं भजनलाल सरकार के कार्य गिनाते हुए कहा कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों में बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधार्थ कोई कमी नहीं रखी जायेगी। इस बात को ध्यान में रखते हुए हाल ही में हमने करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से कक्षा कक्षों के निर्माण की स्वीकृति भी जारी करवाई थी। मेरे बगरू परिवार के होनहार बच्चे अच्छी शिक्षा पाकर देश प्रदेश के विभिन्न सम्मानित पदों पर विराजमान हो। राष्ट्र की उन्नति में भागीदार बनें, यही मेरा उद्देश्य है और यही मेरा संकल्प है। इस कार्यक्रम में बगरू क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, नेता प्रतिपक्ष, भाजपा मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण, कार्यकर्तागण, गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।