‘ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल के होनहारों का कमाल’..सीबीएसई दसवीं बोर्ड परिणाम में मचाया धमाल

ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी की प्रतिभाओं ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में फहराया परचम, 98.8 फीसदी अंकों के साथ गीतिका बनी टॉपर, संस्था निदेशक मोतीराम चौपड़ा ने दी शुभकामनाएं; की उज्ज्वल भविष्य की कामना


जयपुर। जिस तरह एक बीज को वटवृक्ष बनने में समय और मेहनत दोनों लगते है उसी तरह एक विद्यार्थी को टॉपर बनने में भी कई उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ता है। लेकिन, इन उतार-चढ़ावों में सबसे बड़ी भूमिका उन अध्यापकों की होती है जो पूरी लगन और मेहनत से एक माली की तरह उस बीज को सींचकर इस लायक बनाता है कि वह दुनिया में अपनी पहचान कायम कर सके। इस बार ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी के होनहारों ने भी ऐसा ही कुछ कमाल सीबीएसई दसवीं बोर्ड नतीजों में कर दिखाया है जिसने शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर दिए और अपनी अलग पहचान स्थापित करने में कामयाबी हासिल की है। ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी की प्रतिभाओं ने दसवीं बोर्ड नतीजों में शानदार परिणाम दिया और उन्होंने इसका श्रेय स्कूल के प्रबंधन और शिक्षकों की मेहनत को दिया है, जिन्होंने इस कामयाबीर को मुमकिन बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्कूल के विद्यार्थियों के परिणामों की जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डॉ. ऊषा सबरवाल ने बताया कि सीबीएसई दसवीं बोर्ड के नतीजों में एकेडमी की गीतिका ने 98.8 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया। जबकि संस्था के अन्य विद्यार्थियों पुष्कल सिंह यादव ने 95.4 प्रतिशत, खुशी फौजदार ने 94.6 प्रतिशत, तनिष्क गर्ग ने 94 प्रतिशत, अक्षिता चोपड़ा ने 92.8 प्रतिशत, मानव खरवाल ने 92.8 प्रतिशत, अक्षम पांड़े ने 92.4 प्रतिशत, पीयूष चौधरी ने 92.4 प्रतिशत, कृष्णा सांखला ने 92 प्रतिशत, विनीत भारत ने 91. 8 प्रतिशत, कृतिका अग्रवाल ने 91.4 प्रतिशत, अंतरिक्ष मीणा ने 91.2 प्रतिशत एवं मोहित सुथार ने 90.4 प्रतिशत अंक हासिल किए है। संस्थान के विद्यार्थियों की इस शानदार कामयाबी पर ऑक्सफोर्ड इंटरनेशनल एकेडमी के निदेशक मोतीराम चौपड़ा ने शुभकामनाएं दी है और होनहारों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।