विनायक कॉलेज रेनवाल मांजी में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव, सीनियर्स को दी विदाई

विनायक कॉलेज में वार्षिक उत्सव एवं फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित, विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों ने मन मोहा, कॉलेज निदेशक ने किया प्रोत्साहित

रेनवाल मांजी। विनायक कॉलेज, रेनवाल मांजी में वार्षिक उत्सव एवं फाइनल ईयर के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदर टेरेसा कॉलेज, किशनगढ़ के निदेशक रामेश्वर ऐचरा एवं राजकीय महाविद्यालय आंधी की प्रोफेसर डॉ. मनीषा सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही। समारोह की अध्यक्षता कॉलेज निदेशक कैलाश चंद घटाला ने की। 
प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। इस अवसर पर रामेश्वर ऐचरा ने राजस्थान विद्यालय की मुख्य परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की एवं परीक्षा के दौरान बरती जाने वाली आवश्यक सावधानियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर कॉलेज के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को तिलक लगाकर, रक्षा धागा बांधकर एवं कलम भेंट कर विदाई दी गई। इस भावुक पल को और भी यादगार बनाने के लिए छात्र-छात्राओं ने एक से बढक़र एक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं शिक्षकों ने सराहा। इस अवसर पर कॉलेज निदेशक कैलाश घटाला, प्राचार्या डॉ. मीनाक्षी शर्मा, दिनेश चौधरी, चौधरी आदर्श स्कूल के निदेशक हनुमान तोगड़ा, एसएस स्कूल के सूरज करण योगी, योगेश प्रजापत, एसके शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार ओमप्रकाश चौधरी, राजेंद्र भामू, महेश घटाला, सागर बुरी, कोमल शर्मा, कैलाशी चौधरी, करण चौधरी, कैलाश तेतरवाल सहित अनेक गणमान्य अतिथि एवं कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।