सिद्धू मूसेवाला को गोली मारने वाला तीसरा शूटर अंकित सिरसा दिल्ली से गिरफ्तार, बरामद की गई पुलिस की वर्दी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला  की हत्या में शामिल तीसरे हत्यारे अंकित सिरसा को गिरफ्तार हो गया है। दिल्ली पुलिस ने उसे दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके से बीती रात गिरफ्तार किया। अंकित सिरसा के साथ उसका साथी सचिन चौधरी भी पकड़ा गया है। पुलिस ने इन दोनों के पास से डोंगल, सिम, 2 मोबाइल, दो पिस्टल और 3 पुलिस की वर्दी भी बरामद की गई हैं। इस तरह से पुलिस को सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बड़ी कामयाबी मिली है। 
सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे पहले भी हुए गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, जिस दिन सिद्धू मूसेवाला के मर्डर के समय प्रियव्रत फौजी के साथ अंकित सिरसा गाड़ी में ही मौजूद था। प्रियव्रत फौजी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपी सचिन चौधरी इस हत्याकांड के चारों शूटरों को पनाह दने का जिम्मेदार था। सचिन चौधरी राजस्थान में लॉरेंस विश्नोई गैंग का पूरा काम संभालता था।
सिद्धू मूसेवाला की 29 मई को हुई थी हत्या
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की बीती 29 मई को पंजाब के मानसा जिले में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी कनाडा में रह रहे गोल्डी बरार ने ली थी। गोल्डी बरार जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का करीबी है। बताया जाता है कि गोल्डी बरार अपने एक करीबी की हत्या का जिम्मेदार सिद्धू मूसेवाला को मानता था। बताते चलें कि पुलिस सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में तमाम आरोपियों को हिरासत में चुकी है और पुलिस की कार्रवाई अभी जारी है।