भारत में कोरोना वायरस के मामले 58 लाख के पार हो गए हैं. वहीं, 47 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. कोरोना के मामले में दुनिया भर में दूसरे स्थान पर काबिज भारत में इस संक्रमण से अब तक 92 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि पहले स्थान पर काबिज अमेरिका में कोरोना से 2 लाख से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. भारत में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर 81.74 प्रतिशत है. वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86,052 नए मामले सामने आए, जबकि 1141 लोगों की मौत हो गई.
: