राजस्थान आबकारी पुलिस का अजब-गजब खेल, तस्करों से जब्त शराब को कम दिखाकर खुद करवा रहे तस्करी, 130 पेटी शराब जब्त होने के बाद मच गई खलबली
हनुमानगढ़। राजस्थान में आबकारी पुलिस के बड़े ‘खेल’ का खुलासा हुआ है। यह खुलासा हनुमानगढ़ पुलिस ने किया है। यहां आबकारी विभाग के पुलिस कर्मचारी एक शराब तस्कर से शराब पकड़ते हैं। पकड़ी गई शराब को कागजों में संख्या कम दर्ज करते हैं। फिर उसमें से बचाकर रखी गई शराब दूसरे शराब तस्कर को सप्लाई कर मोटा रुपये छाप लेते हैं। यह सिलसिला कब से चल रहा है इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है।
हनुमानगढ़ पुलिस अधीक्षक अरशद अली ने बताया कि जिला विशेष टीम की सूचना पर पुलिस ने एक पिकअप से 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। इस पिकअप में यह शराब आबकारी थाने से भरी गई थी। पुलिस को आबकारी विभाग की ओर से पकड़ी गई शराब में धांधली करने की मुखबिर से सूचना मिली थी। इस पर पूरे मामले पर नजर रखी गई।
पिकअप के पकड़े जाने से पहले सूचना के आधार पर पुलिसकर्मियों ने सादा वर्दी में जाकर आबकारी थाना से पिकअप में शराब भरने का वीडियो बनाया। उसके बाद एसपी कार्यालय के पास नाकाबंदी पर पिकअप से 130 पेटी शराब बरामद कर ली। इस पिकअप को एक फॉच्र्यूनर गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने उसे भी जब्त करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
आबकारी विभाग ने दो दिन पहले ही पकड़ा था शराब से भरा ट्रक
एसपी के अनुसार आबकारी विभाग ने शुक्रवार को एक ट्रक से पंजाब निर्मित 4560 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की थी। आशंका है कि उसी शराब को आबकारी पुलिस की ओर से दूसरे शराब तस्करों को बेचा रहा था। एसपी अशरद अली के अनुसार आबकारी पुलिस के किस अधिकारी और पुलिसकर्मी ने तस्करों के लिए पिकअप में शराब भरवाई थी इसकी जांच की जा रही है। हनुमानगढ़ पुलिस के इस खुलासे के बाद आबकारी विभाग में हडक़ंप मचा हुआ है। इसमें कौन-कौन शामिल हैं इसको लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा है। वहीं आबकारी विभाग में इस कार्रवाई के बाद सन्नाटा पसरा हुआ है। कोई भी अधिकारी और कर्मचारी मुंह खोलने के लिए तैयार नहीं है।
130 पेटियों में भरी गई 1560 बोतलेें जब्त, तीन आरोपियों को धर दबोचा
जानकारी के अनुसार डीएसटी की सूचना पर गुजरात ले जाई जा रही पंजाब निर्मित शराब की कुल 130 पेटियों में भरी 1560 बोतल अंग्रेजी शराब सहित तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्य आरोपी व पिकअप चालक अभिषेक उर्फ सेठी पुत्र बृजलाल जाट निवासी इंद्रपुरा पीएस संगरिया, हरजिन्द्र सिंह पुत्र जसवीर सिंह जटसिख निवासी वार्ड 18 डीआरपी कॉलेज के पास रावतसर तथा हरविन्द्र सिंह पुत्र मोहनसिंह कम्बोज निवासी फतेहपुर पीएस हनुमानगढ़ टाउन को गिरफ्तार किया गया है। एस्कॉर्ट कर रही फाच्र्यूनर गाड़ी को हरजिन्द्र सिंह चला रहा था। आरोपी हरविन्द्र सिंह के खिलाफ पहले से एक तस्करी का मामला चल रहा है। एएसपी जनेश तंवर व सिओ सिटी मिनाक्षी सहारण के सुपरविजन में आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि वे जब्त शराब आबकारी थाने से भरकर लाए थे।
शराब की सभी पेटियां एक ही बैच की, मैन्यूफैक्चिरिंग पंजाब की; जा रही थी गुजरात
एसपी अरशद अली ने बताया कि आबकारी पुलिस ने हाल ही पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब रॉयल चैलेंजर्स ब्रांड से भरी गाड़ी पकड़ी। अभी जो पुलिस ने शराब तस्करों से पिकअप में लदी 130 पेटी जब्त की है, वह भी सेम बैच की शराब है। प्रथमदृष्ट्या यही सामने आ रहा है कि शराब तस्करों को आबकारी थाने से शराब उपलब्ध कराई गई। इसमें किनकी मिलीभगत है, इसकी जांच कर उन पर कार्रवाई करेंगे। पिकअप से जब्त शराब आबकारी थाने से ही लोड कराने की पुष्टि हुई है। इसकी विस्तृत जांच की जा रही है। तीन जनों को गिरफ्तार किया गया है तथा कुछ अन्य को भी नामजद किया गया है।