दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने रेल यात्रियों के लिए की निशुल्क जल सेवा शुरू

गंगापुर सिटी।सोमवार को रेलवे स्टेशन पर रेल यात्रियों के लिए दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी द्वारा  निशुल्क जल सेवा विधिवत प्रारंभ की गई। जल सेवा का उद्घाटन मुख्य अतिथि गंगापुर सिटी के प्रसिद्ध समाजसेवी डॉ. मनोज जैन एवं विशिष्ट अतिथि दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष प्रवीण जैन गंगवाल द्वारा किया गया ।इस अवसर पर दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन राजस्थान रीजन के उपाध्यक्ष नरेंद्र जैन नृपत्या, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतीश जैन पांड्या ,समाजसेवी घनश्याम रावत रेलवे के सहायक मंडल इंजीनियर अनिल जैन, स्टेशन अधीक्षक के एल मीणा , मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक एम एल मीणा ग्रुप अध्यक्ष केके जैन महामंत्री अभिनंदन जैन कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र जैन पांड्या निवर्तमान अध्यक्ष विमल जैन गोधा, देवेंद्र जैन पांड्या, सुभाष सौगानी, योगेंद्र जैन राजेश जैन श्रीमाल, विकास जैन पांड्या पंकज जैन  राजेश गंगवाल चांदमल जैन निशा जैन नीरा गंगवाल विद्या गोधा भावना जैन वरिष्ठ खंड इंजीनियर सहवाज अख्तर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। इस दौरान 12903  स्वर्ण मंदिर मेल एवं जयपुर बयाना फास्ट पैसेंजर गाड़ी के यात्रियों को शरबत एवं शीतल जल पिलाकर जल सेवा की विधिवत शुरुआत की गई। उल्लेखनीय है कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप 15 वर्षों से रेल यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन पर निशुल्क जल सेवा का आयोजन करता रहा है। ग्रुप के कार्यकर्ता चलत ट्रॉलियों के माध्यम से यात्री गाड़ियों के डिब्बे ऊपर खिड़कियों में से ही यात्रियों के लिए शीतल जल उनकी बोतलों में भरते हैं एवं शीतल जल पिलवाकर उनके गले को भी तर कर देते हैं। यह गंगापुर शहर में बहुत ही प्रसिद्ध जल सेवा है जिसमें शहर के दर्जनों समाजसेवी संगठन एवं स्वयंसेवक आकर अपनी सेवाएं नियमित रूप से देते हैं।

Most Read