आन-बान-शान से लहराया तिरंगा..धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस

राजधानी सहित प्रदेशभर में 78वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजनों की झड़ी,  जगह-जगह गूंजे देशभक्ति के तराने, उत्कृष्ट कमियों का हुआ सम्मान, कहीं हुआ पौधारोपण तो कहीं रक्तदान 


जयपुर/दूदू। 78वां स्वतंत्रता दिवस प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया। जयपुर सहित सभी जिलों में आजादी के इस उत्सव में देशभक्ति की हिलोर उमड़ पड़ी और जगह-जगह विभिन्न आयोजन किए गए। इसी क्रम में दूदू जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयुर्वेद मेला मैदान में उत्साह, उमंग और देशभक्ति की भावना के साथ आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा थे। उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। मार्च पास्ट में आरएसी बटालियन, राजस्थान पुलिस, राजस्थान महिला पुलिस, एनसीसी के कैडेट एवं स्कॉउट गाइड के कैडेट्स ने कदम से कदम मिलाकर एकता और अनुशासन का संदेश दिया। इस दौरान आरएसी तथा राजस्थान पुलिस के बैण्ड ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीतों की प्रस्तुतियां दी। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राज्यपाल के संदेश का पठन अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल परिहार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी और कहा कि आज हमारा देश तेजी से उभरती हुई अर्थव्यवस्था बना है और विकसित राष्ट्र की दिशा में लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राज्य के बजट के माध्यम से ‘विकसित राजस्थान’ व ‘अग्रणी राजस्थान’ की संकल्पना को साकार करने का संकल्प प्रस्तुत किया है। उन्होंने कहा कि जिले के लिए की गई बजट घोषणाओं से जिले के विकास को गति मिलेंगी। उन्होंने ‘देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें’ और ‘तेरा वैभव अमर रहे मां, हम दिन चार रहे न रहे’ पंक्तियों के माध्यम से देश के लिए पूरी क्षमता व  समर्पण के साथ अपनी भागीदारी निभाने तथा देश को आगे बढ़ाने में योगदान देने का आह्वान किया। इससे पहले उप मुख्यमंत्री डॉ. बैरवा ग्राम हट्टूपुरा निवासी शहीद मानाराम चौधरी की वीरांगना सरोज देवी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर दूदू प्रधान रवि चौधरी, फागी प्रधान प्रेम देवी, मौजमाबाद प्रधान उगन्ता सुकरिया, मौजमाबाद उप प्रधान रामधन अहलावत, दूदू सभापति कमलेश देवी, दूदू उप प्रधान कैलाश जाट, पूर्व उप प्रधान प्रकाशचंद जैन, पंचायत समिति सदस्य संजय सिंह सिरोही, दूदू उप सभापति अमित जोशी, उप मुख्यमंत्री के विशिष्ट सहायक भगवत सिंह राठौड़, अतिरिक्त जिला कलक्टर गोपाल परिहार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवलाल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीरु मीणा, दूदू उपखंड अधिकारी योगेश सिंह देवल, मौजमाबाद उपखंड अधिकारी बलबीर सिंह, फागी उपखंड अधिकारी राकेश कुमार, पुलिस उपअधीक्षक दीपक खंडेलवाल, तहसीलदार मदन परमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी जनप्रतिनिधि, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी, कार्मिक और आमजन मौजूद रहे।


पीसीसी ओबीसी विभाग के चेयरमैन ने विभाग कार्यालय पर किया ध्वजारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग  के चेयरमैन हरसहाय यादव के नेतृत्व में ओबीसी विभाग कार्यालय, श्याम नगर, जयपुर में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चेयरमैन हरसहाय यादव द्वारा ध्वजारोहण कर सभी पधारे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया कि देश की प्रगति और विकास में हम सब मिलकर एकसाथ अपना योगदान दें और शिक्षा के माध्यम से पिछड़े और वंचित वर्ग को आगे लाने कर कार्य करें। इस अवसर पर स्टेट कॉर्डिनेटर (कार्यालय प्रभारी) सागर मावर ने आजादी के अमर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग के नेशनल कॉर्डिनेटर राजेंद्र सेन, स्टेट कॉर्डिनेटर (कार्यालय प्रभारी) सागर मावर, स्टेट कॉर्डिनेटर भंवर लाल बिश्नोई, अमर चंद कुमावत,  रोहिताश जांगिड़, हरिशंकर जांगिड़, डीआर यादव, डीएस राव, राम भरोसे सैनी, असलम खान, उपाध्यक्ष सवेरा टांक, शीला सैनी, महासचिव अरविंद जयसवाल, हरजिंद्रा रंधावा, सचिव रजनी महरवाल, जयपुर शहर अध्यक्ष नरेंद्र मारवाल, जयपुर ग्रामीण अध्यक्ष नानू राम कुमावत, अनिल माथुर, भारती कुमावत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहें।


एसीबी महानिदेशक मेहरड़ा ने उत्कृष्ट कार्यो के लिए अधिकारियों को किया सम्मानित
जयपुर एसीबी मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में अपने-अपने कार्यक्षेत्र में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए एसीबी महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा द्वारा एसीबी में पदस्थापित विजय स्वर्णकार हिमांशु कुलदीप, संजय रॉयल, रीना मिस्त्री, आनंद मिश्रा, हरिश्चंद्र सिंह, श्रवण कुमार, राजेन्द्र भंडारी, अनिल कौशिक निजी सहायक, हेमलता, जयप्रकाश रोथान, वीरेंद्र सिंह सहित अन्य अधिकारियों/कर्मचारियों को डीजी डिस्क/प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।


जिला परिषद अजमेर में जिला प्रमुख ने समाज सेविका शकुंतला टेलर को किया सम्मानित
अजमेर के किशनगढ़ में रहने वाली शिक्षिका, लेखिका और समाज सेविका शकुंतला टेलर को स्वतंत्रता दिवस पर जिला परिषद अजमेर जिला प्रमुख सुशीला पलाड़ा द्वारा मोमेंटो सर्टिफिकेट के साथ सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी भंवर सिंह पलाडा, दिलीप पचार जिला परिषद सदस्य,  नन्दा राम चौधरी जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि, अभिषेक खन्ना मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद, प्रियंका तलानिया अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर, सुरेश सिन्धी पूर्व आरएएस सहित जिला परिषद के समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में अधीनस्थ विभाग तारामती वैष्णव उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अजमेर,ज्योत्सना रंगा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अजमेर, अनिल जोशी, जिला शिक्षा अधिकारी, अनिल व्यास संयुक्त निदेशक समाज कल्याण विभाग, रेणू रूद्रा जिला आयोजना अधिकारी, पुष्पेन्द्र सिंह, अधिकारी, अति. निदेशक (कृषि), सहित अधीनस्थ विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण रहे उपस्थित रहे।


समाजसेवी शिवराज जाजुन्दा का उपमुख्यमंत्री ने किया सम्मान 
दूदू में जिला स्तरीय 78 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में गुरुवार को डॉ. प्रेमचंद बैरवा उपमुख्यमंत्री राजस्थान सरकार एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर दूदू के साथ अतिथियों के द्वारा शिवराज जाजुन्दा निवासी मीरापुरा को सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किए जाने पर प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। जाजुन्दा द्वारा विधानसभा दूदू के क्षेत्र में अनेक बार रक्तदान शिविर एवं नेत्र चिकित्सा शिविरों के आयोजन से हजारों लोग लाभान्वित हुए है। जाजुन्दा को पूर्व में भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।


ओमान में भी राम समूह ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस
ओमान के प्रसिद्ध राम समूह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर राजस्थानी समुदाय ने स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन पर देश भक्ति प्रदर्शन गीत, कविताएं, पाठन प्रस्तुत किया। राम ग्रुप की संस्थापक नवीनता अग्रवाल इस तरह के कार्यक्रम का उद्देश्य हमारी अगली पीढ़ी में राजस्थानी मूल्यों को विकसित करना है। कार्यक्रम में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, गंगानगर, बीकानेर, सीकर आदि के 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया। वर्षा गर्ग, ममता तिवारी, ज्योति और मेघा गुप्ता ने सभी व्यवस्थाएं कीं। कार्यक्रम की शुरुआत वियान के पियानो की धुन पर जन गण मन से हुई। रक्षित और दिविशा ने स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताया। कीर्ति चौहान ने तेरी मिट्टी में मिल जावा गाना गाया और प्रिया अग्रवाल ने जो शहीद हुई है उनकी प्रस्तुति अच्छी रही। वेदविक गुप्ता ने महान भगत सिंह की भूमिका निभाई और अयांश ने भारतीय पुलिस की भूमिका निभाई और मंच प्रदर्शन दिया। धनंजय अग्रवाल ने सारे जहां से अच्छा पर बांसुरी बजाई। सबसे अच्छा प्रदर्शन अनाया सलूजा और नित्या साहू ने मां तुझे सलाम पर देशभक्ति संगीतमय योगा पर किया। राम समूह ओमान में सभी राजस्थानियों को संगठित और एकजुट करने और हमारी संस्कृति और कार्यक्रमों को एक साथ मनाने के लिए प्रतिबद्ध है। समूह को मारवाड़ी इंटरनेशनल फेडरेशन और राजस्थान फाउंडेशन का समर्थन प्राप्त है।

होटल आशीर्वाद पैराडाइज में पौधे वितरित कर मनाया आजादी का उत्सव
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में पप्पू खण्डोलिया के होटल आशीर्वाद पैराडाइज के प्रांगण में न्यू सांगानेर रोड़ के व्यापार मण्डल के अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला के नेतृत्व में 5001 फलदार वृक्ष एक पेड़ मां के नाम वितरित किए गए। इस अवसर पर विभिन्न समाजों के प्रबुद्ध जन यथा यादव समाज से दिनेश यादव, ब्राह्मण समाज के पंकज शर्मा, बागड़ा समाज के रमेश बागड़ा एवं मनीष बागड़ा, राजपूत समाज के तेज सिंह एवं द्विप सिंह शेखावत, चारण समाज के जय करणचारण, अग्रवाल समाज के गौरव अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, नीरज गुप्ता, साहू समाज के पवन साहू, खण्डेलवाल समाज के प्रकाश श्याम, पंजाबी समाज से सुरेन्द्र रत्रा, माली समाज के पप्पू खण्डोलिया, जांगिड़ समाज के हेम प्रकाश, खांडल समाज के मनोज खांडल सहित विभिन्न समाज एवं अन्य समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। 

खातीपुरा रोड स्थित मरुधर हॉस्पिटल में किया गया ध्वजारोहण 
जयपुर ग्रेटर नगर निगम के वार्ड संख्या 41 स्थित मरुधर हॉस्पिटल में ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान वार्ड 41 के पार्षद गणेश नाथावत, वार्ड 42 के पार्षद वीरेंद्र सिंह शेखावत और डायरेक्टर मरुधर हॉस्पिटल डॉक्टर शिवराज सिंह, ऋषिपाल सिंह शेखावत, गजराज सिंह नाथावत, नागेंद्र सिंह शेखावत गुड्डा, नितेश सिंह नाथावत, मदन सिंह गुलाब बाड़ी, डॉक्टर रमेश, डॉक्टर गोदारा सहित सभी अन्य स्टाफ के साथ झंडारोहण किया गया। इस दौरान समस्त स्टाफ को डॉ. शिवराज सिंह ने 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि आजादी का 77 वर्ष पूरे होने पर हम जश्न मना रहे हैं। साथ ही उन्होंने देश के इतिहास के संघर्षों को बताते हुए कहा कि हमें एक ऐसे देश की कल्पना करनी चाहिए जिसमें हर व्यक्ति के दिल में भावनाएं हो सभी जगह समृद्धि व ऐश्वर्य का माहौल हो। साथ ही एक हिंदुस्तान की कल्पना हो जहां शिक्षा विद्या में बदले और विद्यार्थियों को शिक्षा नहीं बल्कि विद्या का असली स्वरूप बताया जा सके।