चौमूं। क्षेत्र के लाड़ले श्रवण यादव पुत्र नांछूराम खोल्डया का कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जीडी में अंतिम रूप से चयन हुआ है। जिससे मान हॉस्टल व लाइब्रेरी में उत्साह का माहौल है एवं हॉस्टल में तैयारी करने वाले लडक़ों के लिए एक मिसाल है। श्रवण यादव पिछले 2 साल से मान हॉस्टल एवं मान लाइब्रेरी में रहकर तैयारी कर रहा था। यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं मान हॉस्टल को दिया। वार्ड पार्षद महेश कुमार नायक, डॉ. पवन चौधरी, हरीसिंह मान ने माला पहनाकर, साफा बांधकर एवं मिठाई खिलाकर श्रवण यादव का अभिनंदन किया। इस मौके पर मोहन नटवाडिय़ा, शेयर मीणा, रवि शर्मा, नित्यानंद शर्मा, नंदू कुमावत, मोहन कुमावत आदि मौजूद रहे।