दिल्ली-NCR में तेज बारिश, मिंटो ब्रिज में कार डूबी

 दिल्ली और आसपास के इलाकों में शनिवार रात अचानक मौसम बदल गया और तेज बारिश देखने को मिली. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अलर्ट के कुछ घंटे बाद ही तेज हवाओं, गरज-चमक और मूसलाधार बारिश ने दिल्ली को पानी–पानी कर दिया. इससे गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई इलाकों में जलभराव और पेड़ गिरने की घटनाओं से लोगों को परेशानी हुई. कई वीडियो दिल्ली से सामने आ रहे हैं. इनमें नजर आ रहा है कि राजधानी की सड़कों पर पानी भरा हुआ है  

मौसम विभाग ने दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं, गरज-चमक और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था. दिल्ली-एनसीआर के लिए विभाग की ओर से  रेड अलर्ट जारी किया गया था. अलर्ट के कुछ घंटे बाद ही कई इलाकों में तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम बदल गया.

मिंटो ब्रिज पर कार डूब गई

तेज बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला. मिंटो रोड, हुमायूं रोड और शास्त्री भवन क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित नजर आए. मिंटो ब्रिज पर एक कार पानी में डूबी मिली. जलभराव की वजह से ट्रैफिक व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हुई.  खराब मौसम का असर हवाई यातायात पर भी पड़ा है. इंडिगो ने जानकारी दी कि दिल्ली में मौसम और एयर ट्रैफिक में भीड़ के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट के लिए रवाना होने से पहले अपनी फ्लाइट की स्थिति जरूर जांच लें. इसके बाद ही निर्णय लें.