हमारा उद्देश्य भारत का नव निर्माण करना है-- सांसद बोहरा
जयपुर अजमेर हाईवे पर हादसों में कमी लाने के लिए जयपुर के भांकरोटा जयसिंहपुरा चौराहे से अजमेर के खरवा तक बनने वाले 10 फ्लाईओवर का केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से वर्चुअल शिलान्यास किया वीसी के माध्यम से केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यकुशल नेतृत्व में राजमार्गों का चौड़ीकरण, आरओबी, बाईपास और रिंग रोड के निर्माण से राजस्थान को समृद्धि की ओर अग्रसर करने के लिए हम प्रतिबद्ध है। राजस्थान की आर्थिक प्रगति और देश की सामरिक मजबूती के लिए राज्य को इन्फ्रास्ट्रक्चर परियोजनाओं की सौगात देते हुए आज प्रदेश में 1,357 करोड़ रुपये की लागत वाली और 243 किमी लंबाई की 9 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास हुआ। इन परियोजनाओं से इंधन की बचत होगी, दूर्घटनाओं में कमी होगी, औद्योगिक, कृषि, परिवहन और पर्यटन क्षेत्रों को बढ़ावा मिलेगा। सशस्त्र बलों को सीमा से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, नए रोजगार का निर्माण होगा, जिससे राजस्थान प्रगति और खुशहाली की ओर आगे बढ़ेगा।जयपुर शहर सांसद रामचरण बोहरा ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से कहा कि आपने जयपुर में दक्षिण की रिंग रोड बनाने के लिए तो धन्यवाद। शीघ्र 46 किलोमीटर लंबी उत्तरी रिंग रोड का काम शुरू हो जाए तो दक्षिण और उत्तरी दोनों रिंगरोड़ का 93 किलोमीटर लंबा कॉरिडोर बन जाएगा। उत्तरी रिंगरोड की डीपीआर बनाने का काम तो आपने प्रगति पर चला रखा है। ये शीघ्र बने तो लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। साथ ही सांसद ने कहा कि अजमेर रोड के बड़ के बालाजी में भी फ्लाईओवर बनाना बेहद जरूरी है, इस जगह भी आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं। उस पर भी राजमार्ग मंत्री ध्यान दें। मैने पत्र एनएचआई को पत्र लिखा है। फ्लाईओवर बनाने की मांग की।
समारोह के दौरान अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी सांगानेर विधायक अशोक लाहोटी विधायक रामस्वरूप लांबा विधायक सुरेश चंद रावत जयपुर जिला प्रमुख रमा चोपड़ा पूर्व पार्षद भंवर लाल जी मंडल अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी सहित अनेक जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित रहे