कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक जयपुर में 17-19 जनवरी को होगी, पुराने कार्यक्रमों को फिर से शुरू करने की बनाई जाएगी योजना, संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी होंगे शामिल
जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के देश की सबसे बड़ी पार्टी बनने के पीछे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बड़ा योगदान है। आरएसएस की ओर से पिछले दशकों से गांव-गांव शाखाएं लगाई जाती हैं। इन शाखाओं में विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन होता है। प्रार्थनाएं होती है और देश भक्ति के विषयों पर चर्चाएं होती है। चूंकि आरएसएस की विचारधारा से देश के करोड़ों लोगों पर व्यापक असर हुआ और संघ के सहयोग के कारण ही भाजपा देश की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी। अब कांग्रेस को भी अपने पुराने दिन याद आ रहे हैं। 55 साल पहले कांग्रेस सेवादल की ओर से भी शाखाओं की तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते थे जिन्हें बाद में बंद कर दिया गया। अब जनाधार बढ़ाने के लिए फिर से पुराने तरीके आजमाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
कांग्रेस का ही संगठन है सेवादल, जो कि ठेठ ग्रामीण स्तर तक अपनी पहुंच रखता था। लोगों के हर कार्य के लिए सेवादल के कार्यकर्ता तत्पर रहते थे। बताया जा रहा है कि 55 साल पहले कांग्रेस सेवादल की ओर से ग्रामीण स्तर तक कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था जिससे लोगों का सीधा जुड़ाव भी रहता था। बाद में इन कार्यक्रमों को बंद कर दिया गया। राजस्थान में अब एक बार फिर से ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना तय हुआ है। जिस तरह से आरएसएस की ओर से शाखाएं लगाई जाती है। उसी तर्ज पर कांग्रेस सेवादल भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करेगी जिसमें लोगों को नियमित रूप से मिला जा सके और उनके कार्यों में मदद भी की जा सके।
जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में होगी राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक, प्रदेश के वरिष्ठ नेता भी आमंत्रित
कांग्रेस सेवादल की एक बड़ी बैठक जयपुर में होने वाली है। 17, 18 और 19 जनवरी को जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में सेवादल की राष्ट्रीय कार्यसमिति का तीन दिवसीय सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में पार्टी के सभी सीनियर नेताओं को आमंत्रित किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित पार्टी के तमाम पदाधिकारी सम्मेलन में शामिल होंगे। सम्मेलन में सेवादल को प्रांत और राष्ट्र स्तर पर प्रभावी संगठन के रूप में फिर से सक्रिय करने की कार्य योजना बनाई जाएगी। यह संगठनात्मक बैठक है, जिसमें संगठन से जुड़े मुद्दों पर मंथन किया जाएगा और भविष्य में संगठन के कामकाज की रूपरेखा तय की जाएगी।
सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारी और प्रदेश के नेता जुटेंगे, भावी योजनाओं पर होगा मंथन
इस बैठक में कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। कांग्रेस सेवादल के प्रदेशाध्यक्ष हेमसिंह शेखावत के निर्देशन में प्रदेश के पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार समय-समय पर सेवादल की अलग-अलग स्तर की बैठक होती रहती है। इस बैठक में सेवादल की भविष्य की रणनीति तय की जाएगी। सेवादल का सीधा सा उद्देश्य है कि यह हमेशा देश और प्रदेश के लोगों, दलित, पीडि़त, किसान, मजदूर और आदिवासी लोगों के साथ खड़ा मिला है। उनकी समस्याओं के लिए हमेशा संघर्षशील रहा है। उन्हीं सब विषयों को लेकर भी बैठक में विचार-विमर्श और मंथन किया जाएगा।