राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव धूमधाम से संपन्न

 जयपुर : हाथोज पंचायत के सामने स्थित बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित राम दरबार मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुआ। इस पावन अवसर पर 5 फरवरी को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। 7 फरवरी को प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधान से पूरी की गई। इस शुभ आयोजन में हवा महल विधायक स्वामी बालमुकुंद आचार्य, राम कुटिया धाम से कृष्ण दास जी महाराज, पूर्व प्रधान पहलाद स्वामी सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे। पूरे क्षेत्र में धार्मिक उल्लास का माहौल बना रहा, मंदिर में भजन-कीर्तन व हवन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। भक्तों ने भगवान श्रीराम के जयकारों के बीच प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक अनुष्ठान में भाग लिया।

Most Read