उगने लगी थी ‘अवैध कॉलोनियों की खपतवार’..जेडीए ने एक झटके में ‘जड़ से ही उखाड़ फेंका’!

जयपुर। जेडीए का भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को जेडीए जोन-12 में सीआई विक्रम सिंह शेखावत के निर्देशन में प्रवर्तन दस्ते द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध कॉलोनियों की खरपतवार को बढऩे से पहले ही ध्वस्त कर दिया गया। इस कार्रवाई में जेडीए जोन-12 में निजी खातेदारी करीब 22 बीघा कृषि भूमि पर 5 नवीन अवैध कॉलोनियों को प्रारंभिक स्तर पर ही पूर्णत: ध्वस्त कर दिया गया। विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि पहली कार्रवाई में प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम सरना डूंगर पुलिस चौकी के पास जिला जयपुर में खसरा नं. 60 में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए भूमि को समतल कर बीते दिनों में मौका पाकर रातों-रात बनाई गई मिट्टी ग्रेवल सडक़ें, बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की कोशिश को नाकाम किया गया। 
इसके अलावा ग्राम सरना डूंगर पुलिस चौकी के पास जिला जयपुर में ही खसरा नं. 70 में करीब 5 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होते ही प्रारंभिक स्तर पर ही नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। तीसरी कार्रवाई में जोन-12 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित खोरा दौलतपुरा रोड जिला जयपुर में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। चौथी कार्रवाई में खोरा दौलतपुरा रोड़ बेनाड़ की तन गैस लाईन के पास जिला जयपुर में ही करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया और नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया। पांचवी कार्रवाई में खोरा दौलतपुरा रोड़ ग्राम नांगल सिरसी की तन पैंथर स्टेडियम के पास जिला जयपुर में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर किए गए अवैध निर्माध को ध्वस्त कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।


जेडीए जोन-7 में होटल द्वारा किए गए अवैध निर्माण को किया ध्वस्त
जेडीए प्रवर्तन प्रकोष्ठ द्वारा एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन-7 के क्षेत्राधिकार में स्थित क्वींस रोड पर प्रस्तावित 30 फीट रोड पर होटल काउंटी इन में रोड पर अवैध रूप से बनाए गए 2 कमरों सहित अन्य अवैध निर्माण को राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया। इस कार्रवाई में जोन-7 एवं 8 के साथ ही प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।