भारतीय रेलवे चलाएगा 214 गणपति महोत्सव स्पेशल ट्रेन, रेल मंत्री ने की घोषणा

भारतीय रेलवे : इस बार गणपति महोत्सव पर आपको ट्रेनों को चिंता नहीं होगी. क्योंकि रेलवे ने आपकी समस्या को देखते हुए पहले ही स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. यही नहीं रेलमंत्री स्वयं ट्वीट कर 214 गणपति महोत्सव स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. आपको बता दें कि रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने गणपति बप्पा मोर्या कैप्शन के साथ लिखा है. किसी भक्त कोई दिक्कत नहीं होगी. समस्या के निदान के लिए ही 214 गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. यह ट्रेनें जुलाई के अंतिम सप्ताह से लेकर अगस्त के महीने तक चलाई जाएगी. 
रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल लोगों को ट्वीट कर जानकारी दी है कि गणपति महोत्सव के खास मौके पर रेलवे लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए स्पेशल ट्रेनें चलाने की प्लानिंग कर रहा है. रेलवे द्वारा कुल 214 ट्रेन इस खास मौके पर चलाई जाएगी. इससे यात्रियों को ट्रैवल करने में सुविधा होगी और लोग आसानी से त्योहार के मौके पर अपने घरों को जा सकेंगे. हालाकि अभी गणपति स्पेशल ट्रेनों का शड्यूल जारी नहीं किया गया है. जिसे जल्द जारी करने की सूचना विभाग की और से है.
आपको बता दें कि यह ट्रेनें जुलाई की आखिर से लेकर अगस्त तक लगातार रन करेंगी. क्योंकि खासकर त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए ही स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है. इसलिए किसी भी यात्री को परेशान होने की जरूरत नहीं है.
 

Most Read