जयपुर@ रोडवेज और जेसीटीएसएल को भारत सरकार की स्कीम के माध्यम से मिलने वाली 150 इलेक्ट्रिक बसों में से डेमो बस राजधानी पहुंच गई है। बस का दोनों विभागों के तकनीकी अधिकारियों की ओर से निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के बाद रिपोर्ट रोडवेज एमडी को सौंपी जाएगी।कमियों को दूर किया जाएगा। दिसंबर में 150 में से 75 बसें मिलेगी। 75 बसें मार्च तक मिलेगी। रोडवेज इलैक्ट्रिक बसों का संचालन जयपुर-दिल्ली रूट पर करेंगा तो जेसीटीएसएल शहर में लो फ्लोर बसों रूटों पर करेगा। डेमो बस विश्वकर्मा स्थित डीलर्स के यहां खड़ी हुई।यह है खासियत शहर में चलने वाली ये इलेक्ट्रिक बसें पिंक कलर की होगी। एक बार चार्ज होने पर बस 150 किमी चल सकेगी। बीच में चार्ज करनी होगी। 9 मीटर लंबाई वाली 31 सीटर एसी बस होगी। पूरा चार्ज करने में 4 से 5 घंटे लगेंगे। बस की कीमत 1 करोड़ 10 लाख से अधिक है। इसमें 40 प्रतिशत केंद्र सरकार अनुदान देगी। बाकी राशि रोडवेज और जेसीटीएसएल को भरनी होगी।
Wednesday : May 21, 2025
10 : 53 : 07 AM