जयपुर योग महोत्सव  - 2023  योगाचार्यो एवं सक्रिय योग प्रेमियों को करेंगे सम्मानित - महापौर  कम उम्र की योगाचार्य पूर्वी विजयवर्गीय बनी प्रेरणा

जयपुर योग महोत्सव  - 2023

योगाचार्यो एवं सक्रिय योग प्रेमियों को करेंगे सम्मानित - महापौर

कम उम्र की योगाचार्य पूर्वी विजयवर्गीय बनी प्रेरणा

नगर निगम ग्रेटर जयपुर की महापौर डॉ. सोमिया गुर्जर की पहल पर आयोजित जयपुर योग महोत्सव 2023 के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रमों की श्रृंखला में 10 दिन शेष होने के अवसर पर रविवार को वैशाली नगर स्थित नर्सरी पार्क में आयोजित योग शिविर में ब्रह्माकुमारी अनामिका दीदी ने राजयोग ध्यान करवाया  एवं 18 वर्षीय हॉलिस्टिक योगा थैरेपिस्ट पूर्वी विजयवर्गीय ने  योग शिविर में आए सैकड़ों विद्यार्थियों को प्रेरित किया इस दौरान  महापौर ने कहा घर घर में ऐसे योग साधना से जुड़े बच्चे विश्व गुरु बनने में  महत्वपूर्ण  भूमिका अदा करेंगे।


महापौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने  योग से उनके स्वास्थ्य एवं व्यक्तिगत जीवन में हुए लाभपूर्ण अनुभव को साझा करते हुए सभी से योग को अपनी नियमित जीवन शैली में अपनाने के साथ-साथ अन्य को प्रेरित करने की अपील की  साथ ही यह भी  कहा कि जो नागरिक जयपुर योग महोत्सव के अंतर्गत हो रहे शिविरों के साथ-साथ अपने स्तर पर छोटे से छोटे कार्यक्रम भी करेंगे एवं योग की अलख जगायेंगे तो उन्हें नगर निगम की ओर से सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट करेंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अथिति राजस्थान क्रीड़ा भारती भ्राता मेघ सिंह चौहान, वैशाली नगर के क्षेत्रीय पार्षद एवं नगर निगम ग्रेटर (होर्डिंग) के चेयरमैन प्रवीण यादव, पार्षद अक्षत खुटेटा, नर्सरी पार्क योग परिवार से प्रमिला जोशी, पतंजलि योग संस्थान से प्रीति शर्मा एवं योगास्थली योग संस्थान से बहन हेमलता शर्मा सहित सैकड़ों नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया । स्थानीय पार्षद प्रवीण यादव ने सभी को इस योग शिविर में सम्मिलित होने की मुबारक दी एवं नर्सरी पार्क में पक्षियों के लिए महापौर के द्वारा परिण्डे भी लगवाए।

 योग महोत्सव के मुख्य समन्वयक योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने बताया यह योग शिविर  सोमवार को अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर वैशाली नगर में प्रातः 6:00 से 7:30  आयोजित किया जाएगा

ब्रह्माकुमारी अनामिका दीदी ने महापौर एवं अतिथियों को ईश्वरीय प्रसाद एवं पौधे सौगात के रूप में भेट किये। शिविर का   संचालन बी. के.  एकता बहन द्वारा किया गया तथा शिविर  में आये  सभी लोगो को  धन्यवाद दिया ।