जयपुर। मीटर से छेड़छाड़ कर बिजली चोरी करने वाले पर लाखों को जुर्माना लगाया गया है। सतर्कता शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) महेन्द्र कुमार शर्मा एवं अधीक्षण अभियंता (सतर्कता) बीएल शर्मा के निर्देशन में मंगलवार को अधिशाषी अभियंता (सतर्कत-जेपीडीसी)चेतन स्वरूप भंसाली द्वारा उपखण्ड कार्यालय सांगानेर ग्रामीण, जयपुर के अंतर्गत कल्याण नगर, नेवटा क्षेत्र में संजय चौधरी के परिसर की सतर्कता जांच की गयी। जांच के दौरान परिसर में एक 15 किलो वॉट का अघरेलू श्रेणी का विद्युत कनेक्शन संचालित मिला, जिसका खाता सं. 2103/1278 है। मौके पर परिसर में एक थ्री फेज का मीटर नं. 7677705 लगा हुआ पाया गया, जिसकी जांच करने पर पाया गया कि मीटर में पल्स नहीं आ रही है। टीम द्वारा मीटर को उपर व पीछे का कवर हटाकर चैक किया गया तो पाया कि मीटर को काटकर क्षतिग्रस्त किया हुआ है, जिससे मीटर में पल्स ही रिकार्ड नहीं हो रही है। मौके पर उपभोक्ता द्वारा मीटर से छेड़छाड़ कर विद्युत चोरी करते हुए पाया गया। इसकी मौके पर फोटो ली जाकर विद्युत अधिनियम, 2003 की धारा 135 के तहत वीसीआर भरी गयी एवं कनेक्शन को काटकर मीटर को जब्त कर लिया गया है। उक्त मामले में 4 लाख 32 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना राशि जमा नहीं करवाने पर विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवाया जाएगा।
: