जीवन में कठिन संघर्ष से ही होता है सफलता का शंखनाद: डॉ. यादव

बबेरवालों की ढाणी के राजकीय स्कूल में मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित, नेशनल मोटिवेटर व राजधानी एजुकेशनल ग्रुप के निदेशक डॉ. रमेश यादव ने विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित

जोबनेर। कस्बे की बबेरवालों की ढाणी स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रिंसिपल योगेंद्र चेतीवाल की अध्यक्षता में नेशनल मोटिवेटर व राजधानी एजुकेशनल ग्रुप पचकोडिया के डायरेक्टर डॉ. रमेश यादव का मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नेशनल मोटिवेटर डॉ. रमेश यादव, समाजसेवी शिवजी राम यादव मंढा भीमसिंह, शिक्षाविद् गोग राज सुंडा ने मां शारदे के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों व भारी जनसमूह को सम्बोधित करते हुए नेशनल मोटिवेटर डॉ. यादव ने कहां कि जीवन में कठिन संघर्ष से ही सफलता का शंखनाद होता है। यदि हम कार्य में होने वाले संघर्ष को देखकर अपने हाथ पीछे कर लें तो हम लक्ष्य तक कभी नहीं पहुंच सकते। कठिन परिस्थितियों में विवेकपूर्ण निर्णयों के साथ ही सफलता संभव है। संघर्ष का दौर जब समाप्त होता है, उसके बाद से ही सफलता का युग आरंभ होता है। नेशनल मोटिवेटर डॉ. यादव ने साथ ही लक्ष्य निर्धारण, सपनों की ताकत, लक्ष्य निर्धारण, जीवन रूपी संघर्ष, समय की कीमत, वातावरण का प्रभाव, स्वयं की ताकत, संघर्ष से सफलता, आत्मविश्वास, खुश रहने की थैरेपी, मैदान में डटे रहने की सीख, गुणवत्ता बढ़ाना, फोकस, मस्तिष्क क्षमता, शारीरिक, आध्यात्मिक, सामाजिक व मानसिक स्वास्थ्य, परीक्षा की तैयारी, पढ़ाई का तरीका, कम समय में पढ़ाई करके भी अधिक अंक कैसे प्राप्त कर सकते है, पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रिंसिपल चेतीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय मोटीवेटर डॉ. यादव की यह सेमिनार विद्यार्थियों के जीवन में सफलता के लिए संजीवनी बूटी का काम करेगी एवं सोच में बदलाव के साथ-साथ सफल होने के लिए निश्चित रूप से कारगर साबित होगी। सेमिनार से पूर्व अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा बनाये मॉडल्स व स्टॉल का निरिक्षण कर उनकी सराहना की। प्रधानाचार्य योगेंद्र चेतीवाल, रामअवतार मीना, राजेश कुमार, विनोद वर्मा ने अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बंधवाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कृष्ण यादव टाडावास, नरेश शर्मा, नरेन्द्र बुनकर, यामिनी वर्मा, बबीता शर्मा, प्रमिला वर्मा, अक्षय शर्मा, मूला राम, गुलाब कुमावत, दाना राम आदि उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद् विनोद वर्मा ने किया।