चौमूं। महात्मा ज्योतिराव फुले विकास संस्थान व भवन निर्माण समिति के संयुक्त तत्वाधान में सैनी समाज सभा भवन में प्रतिभा सम्मान समारोह व सोलर पैनल लोकार्पण समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि भगवाना राम सैनी, विधायक उदयपुरवाटी व विशिष्ट अतिथि चौमूं नगर परिषद सभापति विष्णु कुमार सैनी, नगर निगम जयपुर ग्रेटर चेयरमैन रश्मि सैनी के द्वारा किया गया। समारोह में श्रीश्री 1008 ग्वालिया बाबा अंजनी हनुमान धाम हाड़ौता ने भी प्रतिभावान बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। समारोह की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित करके करके गईं। समारोह में उदयपुरवाटी विधायक भगवानाराम ने बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ अपने उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर मेहनत करते रहने की बात कही। नगर परिषद सभापति ने बालिका शिक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरूरत बताई। नगर निगम जयपुर ग्रेटर चेयरमैन रश्मि सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस कार्यक्रम में संस्थान संरक्षक ने संस्थान की गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा संस्थान अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सिंगोदिया ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। आयोजित कार्यक्रम में परीक्षा नियंत्रक मदन लाल एवं महेंद्र जमालपुरिया ने निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व वादविवाद प्रतियोगिता में प्रथम तीन श्रेणी के विजेताओं का सम्मान करवा कर प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो अतिथियों द्वारा दिलवाया। साथ ही भामाशाहों का भी स्वागत एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल कुमार सैनी वी सौम्या सैनी ने किया। इस अवसर पर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नंछुराम बिशनालिया, माली विकास समिति चौमूं अध्यक्ष हीरा लाल पांच्या, पार्षद सायर तंवर, रमेश चंद, पूर्व चेयरमैन गोविंद नारायण सैनी, गुरुजी हनुमान सहाय सिंगोदिया, अर्जुन लाल सिंगोदिया, ओमजी भगत, प्रवीण कुमार सैनी, मोहन लाल तंवर, रामेश्वर चंदोलिया, ओमप्रकाश सिंगोदिया, राधेश्याम सैनी, माया सांखला, सरपंच मीनू सैनी आदि उपस्थित रहे।
: