खाटूश्यामजी। श्याम स्टे ग्रुप, बेंगलुरु की ओर से खाटू मेले में स्टूडेंट प्रीमियर लीग एसपीएल की भव्य लांचिंग की गई। ग्रुप के डायरेक्टर बिमल लोहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि स्टूडेंट प्रीमियर लीग क्रिकेट में करियर बनाने वाले युवाओं के लिए एक खास प्रतियोगिता है। राजस्थान में इसकी लॉन्चिंग खाटू मेले में श्याम होटल में की गई है। लोहिया ने बताया कि हम इस प्रतियोगिता के लिए तीन शब्दों का नाम सोच रहे थे। इसके अप्रूवल में भी अड़चन आ रही थी, हम पिछले सात-आठ महीने से इसके लिए ट्राई कर रहे थे। हमने खाटू में आकर जैसे ही इसका नाम श्याम प्रीमियर लीग रखा तो हमें 30 मिनट के अंदर विभाग की ओर से अप्रूवल मिल गया। यह हमारे लिए किसी चमत्कार से कम नहीं है। बाबा श्याम की कृपा हम पर हुई है। विमल लोहिया ने बताया कि हमारा उद्देश्य है कि क्रिकेट को बड़े शहरों से निकालकर गांव-गांव ढाणी-ढाणी में पहुंचाया जाए। ताकि गांव के बच्चे आईपीएल, वर्ल्ड क्रिकेट कप जैसी बड़ी प्रतियोगिता में जा सके। छोटे शहरों के बच्चों को रणजी ट्रॉफी खेलने के बाद आगे एंट्री नहीं मिलती। उन्होंने बताया कि हमारा ग्रुप क्रिकेट में रुचि रखने वाले युवाओं को तराश कर उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से सेलेक्ट हुए बच्चे देश की बड़ी प्रतियोगिताएं खेलेंगे।
: