महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतापुर एवं गढ़ी में विश्व महिला दिवस पर 50 बेबी कीट वितरण कर 15नर्सिंग महिला कार्मिकों का सम्मान किया। कार्यक्रम संयोजक एम आई गवर्निग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने बताया कि प्रातः 11बजे बी सी एम ओ डा. दीपिका रोत की अध्यक्षता, डा. विपिन बुनकर के मुख्य आतिथ्य, डा.सलोनी चरपोटा के विशिष्ट आतिथ्य (में नव प्रसूता बहनों को उनके शिशुओं के लिए मेडिकेटेड बेबी कीट वितरित किए गए। आयोजन मे महिला नर्सिंग कर्मियों सुमन राठौड, लीलावती राव, इमारती, श्वेता जादौन, गौरी वर्मा धर्मिष्ठा निनामा, ओर कई नव प्रसूता बहनों को महिला दिवस पर बहुमानित किया गया। संचालन सचिव रामभरत चेजारा ने किया , आभार अजीत कोठिया ने व्यक्त किया। इसी क्रम में अपराह्न 12.15बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गढ़ी में डा सुशील मीणा की अध्यक्षता में ओर डा राजवीर की विशिष्ट आतिथ्य में तथा डॉ दीपिका रोत के मुख्य आतिथ्य में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। चिकित्सालय के 9महिला कार्मिकों को सम्मानित किया गया। आयोजन मे राजन उपाध्याय, संदीप जोशी ने सहयोग किया। संचालन अजीत कोठिया ने एवं आभार रामभरत चेजारा ने व्यक्त किया।
: