सीकर। (विनोद धायल)जीणमाता के नो दिवसीय चैत्र नवरात्र मेले के दौरान लाखों जीण भक्तों के स्वास्थ्य को लेकर चिकित्सा विभाग भी अलर्ट मोड पर है। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. हरलाल सिंह फगेडिया को जीणमाता मेला में सहायक मेला प्रभारी बनाया गया है। मेले को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा 5 मेडिकल कैंप लगाए गए हैं जिनमें डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ व पर्याप्त मात्रा में दवाइयां उपलब्ध करवाई गई है। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. फगेडिया ने बताया कि मेले के दौरान लगभग 110 मेडिकल स्टाफ व 20 डॉक्टर्स की व्यवस्था की गई है। संपूर्ण मेला क्षेत्र में आठ एंबुलेंस एवं दो मोटर साईकिल एंबुलेंस स्थापित की गई है। उन्होंने बताया कि जहां बड़ी एंबुलेंस की सुविधा नहीं होगी वहाँ छोटी एंबुलेंस के द्वारा भी सुविधाएं दी जाएगी। संपूर्ण मेला क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की टीम 24 घंटे लगातार अपनी सेवाएं अलग-अलग पारियों में दे रही है।
: