9 से 11 दिसम्बर तक होने वाले राइजिंग राजस्थान समिट का शुभारंभ करेंगे पीएम, उसके बाद भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर 15 दिसम्बर को होने वाली जनसभा में ईआरसीपी परियोजना का होगा शिलान्यास
समिट की तैयारियों के लिए सीएम भजनलाल ने 3 घंटे तक किया जयपुर शहर का दौरा, कहा- आगामी 10 दिनों तक लेंगे नव संकल्प, समिट को सौर ऊर्जा से संचालित करने का पहला संकल्प
जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिसंबर के दूसरे सप्ताह में दो बार जयपुर आने का कार्यक्रम बन रहा है। पीएम का पहला दौरा 9 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने को लेकर बन रहा है तो दूसरा दौरा 15 दिसंबर को है। इस दिन भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर समारोह का आयोजन होना है, जिसमें पीएम शामिल होंगे। पहली वर्षगांठ के दौरान पीएम मोदी प्रदेशवासियों को पीकेसी-ईआरसीपी की नींव रख बड़ी सौगात दे सकते हैं। पीएम मोदी के 9 दिसंबर के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री राइजिंग राजस्थान का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि 9, 10 और 11 दिसंबर को राइजिंग राजस्थान का आयोजन होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान इंवेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे। सीएम ने कहा कि सरकार के पहले साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राइजिंग राजस्थान आयोजित हो रहा है। इस समिट में कई देश-विदेशों से उद्योगपति आ रहे हैं। प्रदेश में निवेश की अपार सम्भावना है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो चुनाव के समय संकल्प पत्र में वादे किए थे उन्हें एक-एक करके पूरा करने को लेकर हम संकल्पित हैं। प्रदेश की जनता को आश्वस्त कर सकते हैं कि जो भी वादा संकल्प पत्र में किया गया है, उसे पूरा किया जाएगा। राजस्थान में कितना निवेश आ सकता है, इसके लिए पूरा मंत्रिमंडल और अधिकारी इसमें लगे हैं। सीएम ने कहा कि राजस्थान की पहचान देश ही नहीं दुनिया भर में है और इस बात की खुशी होती है कि राजस्थानी भाई प्रदेश और देश के हर कोने में हैं। उन सब राजस्थानियों को प्रदेश के लिए कुछ करने की इच्छा शक्ति भी मन में है। सीएम ने कहा कि राजस्थान की संस्कृति और परंपराएं देश-विदेश में अपनी पहचान रखती हैं, इसलिए जो भी निवेशक समिट में शामिल होंगे, उन्हें राजस्थान की संस्कृति से रूबरू कराया जाएगा। इसके लिए 10 दिसंबर को प्रवासी राजस्थानियों के लिए कार्यक्रम रखा गया है।
भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर ईआरसीपी का शिलान्यास संभव
प्रदेश में पूर्वी राजस्थान के लिए लाइफलाइन बनने जा रही पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट ग्लोबल समिट के बाद करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार 15 दिसंबर को भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर जयपुर में इसको लेकर बड़ी जनसभा का आयोजन किया जाएगा। उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्वी राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। बताया जा रहा है कि जनसभा टोंक रोड पर वाटिका के आगे स्थित दादिया गांव में होगी। बता दें कि 21 जिलों को पीकेसी-ईआरसीपी की सौगात मिल सकती है। ईआरसीपी पर केंद्र और राज्य सरकार 45 हजार करोड़ खर्च करेगी। इस प्रोजेक्ट से कृषि, उद्योगों और पेयजल के लिए जयपुर, टोंक, अजमेर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को पानी मिलेगा। नए जिले दूदू, कोटपूतली-बहरोड़, डीग, शाहपुरा, केकड़ी, ब्यावर और गंगापुर तक पेयजल और सिंचाई के लिए पानी पहुंचेगा।
तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल समिट का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
राजधानी में 9-11 दिसंबर तक तीन दिवसीय राइजिंग राजस्थान ग्लोबल सम्मिट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। आयोजन की तैयारियों के निरीक्षण के लिए भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों के साथ बस में बैठकर तीन घंटे तक शहर का दौरा किया। उन्होंने जयपुर एयरपोर्ट, सीतापुरा में आयोजन स्थल जेईसी और मेहमानों के ठहरने की जगह जय महल पैलेस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से इंतजामों को लेकर फीडबैक लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम शर्मा ने शहर की सडक़ों की सफाई व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में भी अधिकारियों से बात की है। सीएम ने कहा कि राइजिंग राजस्थान राजस्थान की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा। तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में देश दुनिया के निवेशक जुटेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा सरकार के पहले में साल में ही समिट का प्लान बनाया है। राजस्थान में निवेश की अपार संभावनाएं है।
राजस्थान में कितना निवेश आ सकता है, इसपर फोकस: सीएम
सौर ऊर्जा से संचालित होगा समिट का उद्घाटन, निवेश पर फोकस
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल निवेश समिट के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि राइजिंग राजस्थान के लिए आगामी 10 दिनों तक नव संकल्प लेंगे। सीएम ने आज पहला संकल्प लेते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट का उद्घाटन दिवस पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा। उन्होंने कहा कि यह समिट सूरज की ताकत से प्रदेश के विकास में नया सवेरा लाएगा। राजस्थान में कितना निवेश आ सकता है। इस पर सरकार का पूरा फोकस है। चिकित्सा, शिक्षा, आटोमोबाइल सहित कई क्षेत्रों में बहुत संभावनाएं है। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि प्रदेश में निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिया जाए।
5 साल में राजस्थान को 350 बिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाया जाएगा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन संकल्पों के माध्यम से अगले 5 वर्षों में प्रदेश को 350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाया जाएगा। विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प सिद्धि में राइजिंग राजस्थान का आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने समिट के सफल आयोजन में सभी महत्वपूर्ण वर्गों को भागीदार बनने का आह्वान किया। राज्य सरकार की अनुकूल निवेश नीतियों से राजस्थान अक्षय ऊर्जा में निवेशकों की पसंद बना हुआ है। आज राजस्थान भारत में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में पहले स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश को 2027 तक ऊर्जा उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लक्ष्य के साथ काम कर रहे हैं।