श्रीमाधोपुर,68 वीं जिला स्तरीय 17 और 19 वर्ष बॉक्सिंग और वूशु छात्र छात्रा प्रतियोगिता सत्र 2024 -25 का समापन आज बड़ी धूमधाम से स्टेप बाई स्टेप इंटरनेशनल स्कूल न्यू कैंपस में किया गया।
संस्था निदेशक महेश सैनी ने बताया 68 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नीमकाथाना जिले की 21 से ज्यादा टीमों ने भाग लिया जिनमें 168 से ज्यादा प्रतिभागी सम्मिलित हुए। 16 सितंबर से पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आगाज हुआ और आज 20 सितंबर को इसका समापन किया गया
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश कुमार अंकुर प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्रीमाधोपुर मुख्य अतिथि वैज्ञानिक सीताराम सैनी डॉक्टर माधव सिंह पूर्व ब्लाक शिक्षा अधिकारी साधुराम सैनी मीरा खर्रा की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित करके संस्थान के संस्थापक सुवालाल सैनी सेवानिवृत्ति भू अभिलेख निरीक्षक , भोलाराम सैनी सेवानिवृत्ति शारीरिक शिक्षक एवं समस्त अतिथियों ने की।
संस्थान के द्वारा सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों और विद्यार्थियों से आग्रह किया कि खेल को खेल की भावना से खेलें और साथ ही शिक्षा के साथ आपको किसी ने किसी एक खेल में रुचि रखते हुए निरंतर प्रयास करना चाहिए। खेल खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से ही नहीं मानसिक रूप से भी मजबूती प्रदान करते हैं। खेल में हार और जीत होती रहती है जीतने वाले को ज़श्न नहीं बनाना चाहिए और हारने वाले को दुखी नहीं होना चाहिए और आगे जीतने के लिए निरंतर प्रयास करना चाहिए। समापन समारोह कार्यक्रम में स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एक से बढ़कर एक कार्यक्रम को देखकर सभी श्रोता, अभिभावक और अतिथियों का मन मोह लिया। निर्णायक मंडल के सतवीर सामोता , महेंद्र मीणा , सुनील जाखड़ , सुखदेव शेषमा , महेंद्र कलवानिया , महिपाल सिंह , सत्यनारायण मीणा , बाबूलाल यादव , प्रधानाचार्य अणतपूरा रहे। 68वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में 53 बच्चों ने गोल्ड मेडल 33 बच्चों ने सिल्वर मेडल 24 बच्चों ने कांस्य पदक जीता।
कार्यक्रम में ज्ञानदीप स्कूल के निदेशक राकेश सैनी, मोहनलाल खटकड़,सांवरमल कुमावत, अशोक सैनी, जाजोद, ओमप्रकाश प्रधान, रामबाबू शर्मा,सुरेश सैनी भंवरलाल मंगावा, सुमन सैनी, कृष्ण वर्मा, किरण देवी, गीगाराम जांगिड़, राहुल यादव, हरि ओम, कपिल पारीक,दिलीप सिंह शेखावत, कृष्ण स्वामी मनजीत गुर्जर,लक्ष्मी नारायण सैनी, संतोष, निर्मला, ममता, कमलेश, संतोष अग्रवाल निशा कूमावत दीपिका शर्मा ,रुकमा देवी, महावीर प्रसाद,मनीराम दयाराम, रवि प्रकाश, दिनेश कुमार, सुनील सैनी सहित सैकड़ो अभिभावक एवं स्टाफ के कर्मचारी उपस्थित थे कार्यक्रम का मंच संचालन विक्रम सिंह शेखावत राजकुमार सैनी ने किया।