वेलकम आईटीआई में लगा रोजगार मेला, 135 विद्यार्थियों को मिला जॉब प्लेसमेंट

हाथोज क्षेत्र में सर्वाधिक जॉब प्लेसमेंट का आयोजन करवाने वाले का रिकॉर्ड बना रहा वेलकम आईटीआई, मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी रिन्यू पॉवर में मिलेगी नियुक्ति 
 

जयपुर। हाथोज क्षेत्र में सर्वाधिक जॉब प्लेसमेंट का आयोजन करवाने वाले संस्थान वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में एक बार फिर से जॉब प्लेसमेंट का आयोजन हुआ। इस कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन जयपुर की मशहूर मल्टीनेशनल कंपनी रिन्यू पॉवर के द्वारा रखा गया था। कैंपस प्लेसमेंट में कम्पनी एचआर अनवर अली द्वारा सभी विद्यार्थियों को सर्वप्रथम कंपनी एवं जॉब प्रोफाइल के बारे में संपूर्ण जानकारी दी और बताया कि एक साल की जॉब ट्रेनिंग पूर्ण होने पर कंपनी की ओर से सभी उम्मीदवारों की सैलरी में बढ़ोतरी व पदोन्नति की जाएगी। इसके बाद विद्यार्थियों का पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर चयन किया गया। इस कैंपस प्लेसमेंट में 175 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें से 135 विद्यार्थियों का फाइनल चयन हुआ। इस रोजगार मेले में भाग लेने के लिए एचआर अनवर अली व सभी विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए संस्था निदेशक भागीरथ चौधरी ने कहा कि वेलकम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा समय-समय पर ऐसे ही रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता है। संस्था का मुख्य उद्देश्य आईटीआई विद्यार्थियों को सर्वश्रेष्ठ ट्रेनिंग के साथ ही 100 प्रतिशत जॉब प्लेसमेंट दिलाना है। आईटीआई जॉब प्लेसमेंट के तहत अभी तक वेलकम आईटीआई द्वारा हजारों विद्यार्थियों को रोजगार लाभ मिल चुका है। संस्था निदेशक ने विद्यार्थियों को करियर में अच्छी ग्रोथ हो इसके लिए पूर्ण अनुशासन, लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ कंपनियों में कार्य करने की प्रेरणा दी और सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। संस्था प्रिंसिपल रामस्वरुप कुमावत तथा संस्था के सभी अनुदेशकों श्रवण यादव, कैलाश कुमावत, बंसी राम नटवाडिय़ा, शीला चौधरी, दीपक ने फाइनल रूप से चयनित सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।