NBI सीनियर सेकंडरी स्कूल देवलिया ने दिया उत्कृष्ट परिणाम

NBI सीनियर सेकंडरी स्कूल देवलिया ने दिया उत्कृष्ट परिणाम
 
प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओ को किया सम्मानित 


  शिक्षा के क्षेत्र में सम्पूर्ण जीवन समर्पित -रामजीलाल शर्मा 
 सतत सेवा और समर्पण से शिक्षा क्षेत्र में किया नवाचार 
मोटिवेशनल व सुविचारों के साथ संगीतमय प्रार्थना सभा का आयोजन

सम्पूर्ण स्कूल व क्लास रूम 24 घंटे  CCTV कैमरे 
 शैक्षणिक गतिविधियों के साथ योगा व शारीरिक व्यायाम  
कला, साइंस वाणिज्य संकाय उपलब्ध

राजधानी  जयपुर से महज 25 किलोमीटर दूर व नेशनल  हाईवे अजमेर रोड के पास देवलिया का  न्यू ब्राइट इंटरनेशनल सीनियर सेकंडरी स्कूल जो शिक्षा  के क्षेत्र में नित नए नवाचार स्थापित कर शिक्षा क्रांति में अमिट छाप छोड़ रहा है ,   गुरूवार को विद्यालय परिसर में प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया जहाँ निदेशक रामजीलाल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान किया गया ,  आपको बता दे की  कक्षा  12 वी में   nbi स्कूल  में विज्ञान वर्ग 93 प्रतिशत  अंक प्राप्त कर कला व्  वाणिज्य वर्ग में  क्षेत्र में टॉप स्थान प्राप्त किया है कक्षा १० में 95  प्रतिशत के साथ बगरू कसबे  में विद्यालय टॉप में रहा है   
हमारा समाचार से बातचीत करते हुए शिक्षाविद रामजीलाल शर्मा ने खा की 1 अप्रैल 2011 को  NBI नामक संस्था की नीव रखी प्राथमिक  शिक्षा से शुरू होकर आज यह विद्यालय साइंस  कॉमर्स व् आर्ट्स संकाय के साथ क्षेत्र में टॉप परीक्षा परिणाम के साथ निरंतर आगे बढ़ रहा है शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ सह शैक्षिणिक गतिविधियां प्रदान कर बच्चो के शारीरिक व् मानसिक विकास को सुदृढ़ कर रहा है