भदेसर - उपखण्ड क्षेत्र के भादसोड़ा सीएचसी में मंगलवार को जिला अंधता निवारण समिति चित्तौड़गढ़ के सौजन्य मे तारा संस्थान उदयपुर द्वारा नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन चयन का चिकित्सा शिविर आयोजित हुआ। नि:शुल्क आयोजित चिकित्सा शिविर मे 75 रोगियों की नेत्र जांच एवं 23 रोगियों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। शिविर संयोजक शैलेश बक्षी, नेत्र विशेषज्ञ पदमा शर्मा, नर्सिंग सहायक महेंद्र एवं सरोज द्वारा रोगियों को जांच सेवाएं प्रदान की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य गोविंद सोनी, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. मोहम्मद आलीम खान, इन्द्रदत्त शर्मा, मोहनलाल सुथार, पीयूष स्वर्णकार, राधे सुथार, लोकेश जांगिड़ आदि मौजूद रहे।
: