जयपुर@ हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लाेकतांत्रिक पार्टी ने 11 जिलाध्यक्ष, 2 प्रदेश उपाध्यक्ष, 2 प्रदेश मंत्री और चार कार्यकारिणी सदस्याें की घाेषणा की है। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पुखराज गर्ग के साइन से सूची जारी की गई है। पार्टी ने पंचायत समिति व जिला परिषद चुनावाें काे देखते हुए संगठन का विस्तार किया है। माना जा रहा है कि आरएलपी पंचायत चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी दाेनाे काे ही टक्कर देने के लिए संगठन विस्तार में जुटी है। पार्टी प्रमुख बेनीवाल बीकानेर और जाेधपुर के दाैरे करके दाे संभागाें काे साधने की कोशिश की है।
कार्यकारिणी सदस्य : सलीम अली चाैपदार-श्रीगंगानगर, सुभाष कड़वासरा-जाेधपुर, कपील सहारण-हनुमानगढ़, रमेश भादु-हनुमानगढ़।
ये हैं 11 जिलाध्यक्ष : महेंद्र डाेरवाल-सीकर, राजेंद्र फाैजी, झूंझुनू, दानाराम घिंटाला-बीकानेर, माधाराम चाैधरी-पाली, भेरूशंकर जाट-उदयपुर, शांतिलाल गाड़री-चित्ताैड़गढ़, मनसुख गुर्जर-भीलवाड़ा, ईश्वर सिंह बालावत-जालाेर, उदाराम मेघवाल-बाड़मेर, रामधन सींगड़-जाेधपुर, प्रवीण कुमार चाैधरी-सिराेही
प्रदेश उपाध्यक्ष: जगदीश लांबा, राजुराम खाेजा।
प्रदेश मंत्री : डाॅ. सुरेश विश्नाेई-बीकानेर, कालूराम जाट- चित्ताैड़गढ।
हनुमान बेनीवाल की जयपुर में सभा, वोट मांगे आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जयपुर नगर निगम ग्रेटर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में सभाओं को संबोधित किया। इससे पहले उन्होंने जोधपुर और बीकानेर का दौरा करके खुद की पार्टी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे। जयपुर ग्रेटर में उन्होंने वार्ड संख्या 71 में वीर तेजा जी मंदिर, मांग्यावास तथा वार्ड संख्या 63 में तेजा जी मन्दिर, गजसिंघपुरा, हीरापुरा के पास जनसम्पर्क सभाओं को संबोधित किया। बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे तथा सीएम अशोक गहलोत के लिए कहा कि इनका आंतरिक गठबंधन है! उन्होंने कहा कि आज राजस्थान में जो हालात बने हुए उससे सरकार व सिस्टम का फैलियर नजर आ रहा है !उन्होंने जयपुर ग्रेटर में रालोपा उम्मीदवारों के समर्थन में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि शहर के तंत्र में विकास से गरीबो को दुर रखा जा रहा है इसलिए समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रालोपा को मजबूत करने की जरूरत है !