प्रेमी के प्यार में पत्नी ने ली पति की जान..करधनी पुलिस ने किया मर्डर का पर्दाफाश!

पति की हत्या के बाद कर सीवर टैंक में छिपा दी थी लाश, जयपुर में हुआ सनसनीखेज हत्याकांड, प्रेमी संग रहने के लिए पत्नी ने पहले हाथ-पैर बांधे, फिर मुंह-गला दबाकर मार डाला

इस केस में कांस्टेबल देवेंद्र कुमार ने फिर किया कमाल, पूरे प्रकरण की तह तक पहुंचकर जांच में निभाई अहम भूमिका, करधनी थाना पुलिस ने खोल दी सारी परतें

जयपुर। प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति की हत्या कर दी। पति को मारने के बाद 15 फीट गहरे सीवर टैंक में लाश को छिपाकर ढक्कन लगा दिया। करधनी थाना पुलिस ने बदबू आने पर 5 दिन पुरानी लाश सीवर टैंक से बाहर निकाल पोस्टमॉर्टम करवाया। पुलिस ने हत्या के मामले में गुरुवार को मृतक की पत्नी और प्रेमी को अरेस्ट किया है। फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। करधनी थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह ने बताया- हत्या के मामले में आरोपी पत्नी शाहजहां खातून (32) निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश और उसके प्रेमी धर्मेन्द्र पासवान (24) निवासी पीलीभती उत्तर प्रदेश को अरेस्ट किया है। पिछले करीब 3 साले से मृतक जान मोहम्मद (35) अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ सरना डूंगर करधनी में किराए से रह रहा था। उसी मकान में रहने वाले धर्मेंद्र पासवान से उसकी पत्नी शाहजहां खातून के संबंध थे। नशे के आदी जान मोहम्मद को पत्नी के संबंध का पता चल गया था।
पिछले करीब एक साल से दोनों के बीच संबंध थे। दोनों के बीच शाहजहां खातून का पति जान मोहम्मद (35) परेशानी बन रहा था। पति-पत्नी के बीच इस बात को लेकर अक्सर झगड़ा भी होता रहता था। अवैध संबंध का विरोध कर झगड़ा करने पर पत्नी शाहजहां ने प्रेमी धर्मेन्द्र के साथ मिलकर उसकी हत्या की प्लानिंग की। जानकारी के अनुसार 2 मई की रात को शराब के नशे में जान मोहम्मद घर आया। नशे में होने का फायदा उठाकर पत्नी शाहजहां ने चुन्नी से जान मोहम्मद के हाथ-पैर बांध दिए। दूसरे कमरे में प्रेमी धर्मेंद्र को बुलाया। दोनों ने मिलकर जान मोहम्मद का तकिए से मुंह और गला दबाकर मार डाला। देर रात अंधेरे में शव को मकान में ही बने 15 फीट गहरे सीवर टैंक में डालकर ऊपर से ढक्कन लगाकर छिपा दिया।


बदबू उठने पर मिली लाश, इसके बाद हुआ पूरे मामले का पर्दाफाश

7 मई को शाम करीब 6 बजे सीवर टैंक से तेज बदबू उठने लगी। मकान में रहने वाले अन्य किराएदारों ने सीवर टैंक का ढक्कर खोलकर देखा। सीवर टैंक में जान मोहम्मद की सड़ी-गली लाश पड़ी दिखाई दी। करधनी थाना पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने सीवर टैंक से जान मोहम्मद की लाश निकालवा पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी भिजवाया। शक से बचने के लिए करधनी थाने में मृतक जान मोहम्मद की पत्नी शाहजहां खातून ने ही हत्या का मामला दर्ज करवाया। पुलिस पूछताछ में उसने कहानी बताई कि पति 5-6 महीने पहले उदयपुर जॉब करके आए थे। 2 मई को भी जॉब के लिए उदयपुर जाने की कहकर निकले थे। उनके पास मोबाइल नहीं होने के कारण बात भी नहीं हो सकी।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा, जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान
पत्नी के पास मोबाइल और पति के पास नहीं होने की बात को लेकर पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में पति-पत्नी के बीच झगड़े का पता चला। शक होने पर पुलिस के सख्ती से पूछताछ करने पर पत्नी शाहजहां खातून ने प्रेमी धर्मेन्द्र के साथ पति जान मोहम्मद की हत्या करना कबूल किया। पुलिस ने हत्या के मामले में शाहजहां खातून और उसके प्रेमी धर्मेन्द्र पासवान को अरेस्ट कर लिया। जानकारी के अनुसार कुछ वर्ष पहले मृत्तक की पत्नी विश्वकमो एरिया में रहते हुये किसी अन्य के साथ भाग गयी थी। वर्तमान में उसने अपने साथ पिछले करीब 3 साल से अपने गांव के पास के रहने वाले धर्मेन्द्र पासवान को अपने मकान में किरायेदार का नाम लेकर अपने साथ रख रखा है जिनके दोनों के अवैध सम्बन्ध है तथा मृत्तक जान मौहम्मद को इस बात से आपत्ति चल रही थी जिसकी वजह दोनों पति पत्नी में विवाद था। जान मौहम्मद को रास्ते से हटाकर दोनों शादी करना चाह रहे थे।