बाबा बालनाथ आश्रम पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- यह लोगों को धर्म मय बनाने और समाज को जोडऩे वाला कार्यक्रम, मोदी राज में किए कामों को भी गिनाया
जयपुर/कोटपूतली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को जयपुर जिले के कोटपूतली के पावटा स्थित बाबा बालनाथ आश्रम पहुंचे। यहां उन्होंने 108 कुण्डीय महामृत्युंजय रुद्र महायज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लिया और महाकाल की आरती में सम्मिलित हुए। इस आयोजन में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव भी मौजूद रहे। अमित शाह दोपहर 1.15 बजे विशेष हेलिकॉप्टर से कार्यक्रम स्थल के निकट अहीर की बावड़ी में बने हेलीपैड पर पहुंचे और वहां से सडक़ मार्ग द्वारा आश्रम पहुंचे। उन्होंने बाबा बालनाथ जी की समाधि, पंचमुखी महादेव मंदिर में दर्शन किए और संतों से आशीर्वाद प्राप्त किया। सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मैं यहां भाषण देने नहीं, बाबा बालनाथ जी की समाधि से ऊर्जा प्राप्त करने आया हूं। मैंने देशभर में कई धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम देखे हैं, लेकिन रामनवमी से अगले रामनवमी तक चलने वाला ऐसा अखंड महायज्ञ मैंने पहली बार देखा है। अमित शाह ने नाथ संप्रदाय की महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि महाप्रभु आदिनाथ से लेकर आज के समय तक नाथ योगियों ने समाज के उत्थान, साधना और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी है। बाबा बालनाथ जी ने देश-विदेश में 84 धूनियों की स्थापना कर नाथ संप्रदाय को जीवंत रखा। आज यह भूमि बद्रीनाथ बाबा की तपोस्थली बन चुकी है। उन्होंने यह भी कहा कि नाथ संप्रदाय ने हमेशा धार्मिकता, समाज सेवा और देशभक्ति का संदेश दिया है। यह भूमि साधना की शक्ति का केंद्र है। मैं स्वयं को सौभाग्यशाली मानता हूं कि इस आयोजन का हिस्सा बन सका।
शाह बोले- यह लोगों को धर्म मय बनाने और समाज को जोडऩे वाला कार्यक्रम
गृहमंत्री ने मंच से बोलते हुए कहा कि आज रामनवमी है। आज ही के दिन रामलला अपने भव्य मंदिर में विराजमान हुए थे। इस भूमि पर एक वर्ष से 108 कुंडी महामृत्युंजय यज्ञ चल रहे हैं। हजारों लोगों ने प्रकृति की सेवा और संरक्षण के लिए सनातन के प्रचार के लिए और अपनी आत्मा की शुद्धि के लिए यहां पर यज्ञ किया। उन्होंने कहा कि मैं कम उम्र से धार्मिक कार्यक्रमों से जुड़ा हुआ हूं, लेकिन इस प्रकार का समाज को जोडऩे वाला, व्यक्तियों को धर्म मय बनाने वाला और पर्यावरण की सेवा करने वाला यज्ञ मैंने पहली बार देखा है। उन्होंने कहा बाबा बालनाथ की समाधी ऊर्जा और शक्ति प्रदान करने का काम करती है। उन्होंने बाबा बालकनाथ और बाबा बस्तीराम के कार्यों की तारीफ की और कहा कि इस तरह के बहुत कम कार्यक्रम होते हैं, जो बिना भामाशाह के होते हैं। गृहमंत्री अमित शाह ने सनातन धर्म के जयकारे लगाए।
मोदी राज में हुए कई बड़े काम, गति थमने नहीं देंगे: शाह
कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के कार्यकाल में अनुच्छेद 370 हटाने सहित कई बड़े फैसले लिए गए। देश की आंतरिक सुरक्षा बेहतर हुई। देश की सीमा सुरक्षा को मजबूत करने के कार्य हुए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चलते देश में भागवान राम का मंदिर बन पाया। रामलला राम मंदिर में विराजमान हुए। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, महाकाल कॉरिडोर सहित कई बड़े ऐतिहासिक काम हुए। राजस्थान सरकार ने धार्मिक स्थलों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। हमारे संतों-मुनियों ने हमारी सनातन संस्कृति को बनाए रखने के लिए अपने आपको राष्ट्र के लिए समर्पित कर दिया। उन्होंने नई दिशा देने का काम किया है।