जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने का आज आखिरी मौका

जयपुर@ स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) के तहत जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 2020 के लिए आवेदन करने के इच्छुक कैंडिडेट्स के पास आज आखिरी मौका है। दरअसल, इन पदों के लिए अप्लाय करने की आज लास्ट डेट है। ऐसे में अगर किसी ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, तो वह अभी ssc.nic.in के जरिए अप्लाय कर सकते हैं। हर साल होने वाली इस परीक्षा के जरिए जरिए केंद्र सरकार के विभागों/मंत्रालयों में जूनियर इंजीनियर के पदों पर भर्ती की जाती है।

दो चरणों में होगी परीक्षा

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस 1 अक्टूबर से शुरू की थी। यह आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर यानी आज रात 11.30 बजे तक जारी रहेगी। परीक्षा दो चरणों में होगी, हालांकि दूसरे चरण की तारीखों की घोषणा अभी नहीं हुई है। पेपर-1 में क्वालीफाई होने वाले कैंडिडेट्स को ही पेपर-2 में शामिल होने का मौका दिया जाएगा।

23 मार्च से 25 मार्च, 2021 को होगा पेपर 1

इसके अलावा कैंडिडेट्स 1 नवंबर को रात 11.30 बजे तक ऑनलाइन फीस भी सबमिट कर सकते हैं। हालांकि, जो उम्मीदवार बैंक चालान के जरिए भुगतान करना चाहते हैं, वे 3 नवंबर तक बैंक के वर्किंग आवर के दौरान भुगतान कर सकते हैं। SSC JE कंप्यूटर बेस्ड पेपर 1, 23 मार्च से 25 मार्च, 2021 तक आयोजित होगा।

आवेदन कैसे करें

आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर उपलब्ध एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।