शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को लेकर मुखर हुए बगरू विधायक, तबादलों से प्रतिबंध हटाने की अपील

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान शुक्रवार को बगरू विधायक डॉ. कैलाश वर्मा ने प्रदेश के शिक्षकों, विशेष रूप से तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण की मांग को सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के पांच वर्षों के कार्यकाल में शिक्षकों को केवल उलझाकर रखा गया और तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं डार्क जोन में कार्यरत शिक्षकों के स्थानांतरण नहीं किए गए। डॉ. कैलाश वर्मा ने सदन में मांग रखी कि प्रदेश सरकार शिक्षकों के स्थानांतरण पर लगे प्रतिबंध को हटाए और उन्हें राहत प्रदान करे। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारी भाजपा सरकार कैबिनेट मीटिंग में इस विषय पर गंभीरता से चर्चा कर शिक्षकों को राहत देने पर विचार कर रही है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार शिक्षकों के हितों को प्राथमिकता देते हुए उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार जल्द ही इस विषय में आवश्यक कदम उठाएगी, जिससे शिक्षकों को उनके गृह जिलों में स्थानांतरण का लाभ मिल सके।

Most Read