जयपुर। जाट कर्मचारी वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के तत्वावधान में गणपति विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुरलीपुरा जयपुर में होने वाले प्रथम जिला स्तरीय स्नेह मिलन समारोह की तैयारियों की रूपरेखा बनाने तथा आयोजन के कार्यकारी कार्यकारिणी के गठन सहित कई अन्य मुद्दों को लेकर आम बैठक का आयोजन हुआ जिसमे सैकड़ों जाट समाज में सेवारत और सेवानिवृत कर्मचारी उपस्थित हुए। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे संस्था के प्रदेश अध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने संस्था के उद्देश्य और कार्ययोजनाओं पर प्रकाश डाला तथा बैठक में पधारे जिला जयपुर के समस्त कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमें मिलकर समाज को कुरीतियां मुक्त बनाते हुए शिक्षा से जोडऩा है तथा जाट समाज के कर्मचारियों को एकजुट कर उनके हितों के साथ ही समाज के उत्थान के लिए सकारात्मक सोच के साथ रचनात्मक कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए।
कार्यक्रम में सर्वसहमति से रिछपाल कलवानिया ( प्रदेश कार्य समिति सदस्य) के प्रस्ताव पर संस्था की जिला कार्यकारी कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें संरक्षक बनवारी लाल ऐचरा, सभाध्यक्ष छोटी लाल जाट(चांदीवाल), अध्यक्ष उज्जवल पूनिया, उपाध्यक्ष मनीष पलसानिया व रामचंद्र बर्रा, महामसचिव फूलसिंह चौधरी, सचिव किशन लाल जाट, सह सचिव नरेश कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष जगदीश भावरिया, सह कोषाध्यक्ष उमेश टोकस, संगठन मंत्री राजपाल जाट एवं मीडिया प्रभारी बनवारी देवंदा को नियुक्त किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम संयोजक फूलसिंह चौधरी और नवनियुक्त जिला अध्यक्ष उज्जवल पूनिया ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि हम सब मिलकर शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
: